बिठूर पुलिस ने 15 जनवरी को कस्बे से किडनैप की गई युवती को झांसी के एक होटल से बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी रुक-रुक कर मोबाइल खोल रहा था. इसी बीच 19 जनवरी की सुबह लोकेशन ट्रेस हो गई. झांसी पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और युवती को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के घर महिला का आना-जाना था इस वजह से उसने पत्नी के फोन से कॉल करके पीडि़ता को घर बुलाया था. पत्नी मोबाइल घर में छोड़कर 14 की रात ही इटावा स्थित मायके गई थी. पीडि़ता का मेडिकल कराने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

कानपुर (ब्यूरो) पीडि़ता ने अपने बयानों में बताया कि आरोपी सुरेश कुमार का रेडीमेड कपड़ों का काम है। उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैैं। पीडि़ता के मुताबिक उनके पति एक रेस्टोरेंट में काम करते हैैं। पीडि़ता और आरोपी की पत्नी की घनिष्ठता थी। इस वजह से पीडि़ता अक्सर आरोपी के घर आती जाती थी। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने 15 जनवरी को अपनी पत्नी के फोन से कॉल कर उससे कहा कि उसकी पत्नी बुला रही है। जब वह पहुंची तो आरोपी की पत्नी घर पर नहीं थी। आरोपी ने पत्नी के हादसे में घायल होने की बात कहकर उसे कार में बिठाया और कार लेकर शहर की तरफ चल पड़ा।

होटल में बिना कपड़ों के पाया
आरोपी मास्क पहने था। गाड़ी में अचानक कुछ महका, इसके बाद उसे होश नहीं रहा। होश आने पर उसने खुद को बिना कपड़ों के एक होटल में पाया। पीडि़ता के मुताबिक आरोपी ने उसके साथ चार दिन तक रेप की वारदात को अंजाम दिया। समय पर खाना भी खाने के लिए कहता था और साथ ही रुपये भी देने के लिए कह रहा था। घर जाकर शिकायत करने की धमकी देने पर आरोपी ने तमाम वीडियो दिखाए, जिसे देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

इस तरह लगा सुराग
इधर पीडि़ता के पति की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। पांच दिन में कई बार फोन खुलने की जानकारी हुई। स्टेबल लोकेशन मिलने पर पुलिस ने झांसी पुलिस से संपर्क कर युवती की बरामदगी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी बिठूर ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। पीडि़ता का मेडिकल कराया गया है।

Posted By: Inextlive