I have been reading a lot of statements from the board officials on resumption of bilateral matches with India. I don't think we should tour India until they compensate us in some way for the tour they cancelled in 2009. Rashid Latif


पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान राशिद लतीफ ने यहां क्रिकेट बोर्ड से कहा कि वह भारत के साथ तभी द्विपक्षीय श्रृंखला खेले जब वे 2009 में पाकिस्तान दौरे के रद्द होने के मुआवजे की अदायगी कर दें।  लतीफ ने कहा, ‘‘मैं बोर्ड अधिकारियों के भारत के साथ द्विपक्षीय मैचों के शुरू होने के काफी बयान पढ़ रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि हमे तब तक भारत का दौरा करना चाहिए जब तक वे 2009 में रद्द हुए दौरे का मुआवजा हमें नहीं दे देते। ’’ पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को शुरूआत करने की शुरूआत हमें ही क्यों करनी चाहिए। उन्होंने हमारे खिलाडिय़ों को पिछले तीन चरण से आईपीएल में भाग लेने की अनुमति नहीं दी है। इससे हमारे क्रिकेट को क्या फर्क पड़ेगा। बल्कि हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और हमारे खिलाडिय़ों की दुनिया भर में मांग है.’’
 उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को 2009 में भारत द्वारा दौरा रद्द किए जाने से वित्तीय नुकसान हुआ था लेकिन वे इससे उबर गए हैं.  लतीफ ने कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट इससे उबर गया है और अंतरराष्ट्रीय टीमों के हमारे देश में नहीं आने के बावजूद हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत हमारी अनदेखी कर रहा है.’’

Posted By: Inextlive