फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर को काइरो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बतौर ज्यूरी सदस्य शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया है.


35th काइरो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मंडे से शुरू हो गया है। 11 दिन चलने वाला यह फेस्टिवल छह दिसंबर तक चलेगा। इस न्यूज को कंफर्म करते हुए मधुर भंडारकर ने कहा कि फेस्टिवल में बतौर ज्यूरी मेंबर इन्विटेशन  पाना मेरे लिए गर्व की बात है। पॉजिटिव थिंकिंग, रेवेल्यूशन एंड फ्रीडम के बेसिक सब्जेक्ट पर बेस्ड इस आयोजन का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। मधुर भंडारकर की हाल में आई फिल्म हीरोइन थी। इसमें करीना कूपर ने लीड रोल प्ले किया था।इस फेस्टिवल में बॉलीवुड प्रोड्यूसर डायरेक्टर करण जौहर की अग्निपथ, रितुपर्णो घोष की चित्रांगदा, जोया अख्तर की जिंदगी न मिलेगी दोबारा और तिग्मांशु धूलिया की फिल्म पान सिंह तोमर स्क्रीन की जायेंगी।

Posted By: Inextlive