KANPUR: मेडिकल फील्ड में करियर बनाने वाले मेरीटोरियस को स्काई पीएमटी एकेडमी इस तरह से प्रिपरेशन कराएगी कि असफलता की कहीं कोई गुंजाइश न रहे। एकेडमी की काकादेव और बर्रा शाखा का इनॉगे्रशन शुक्रवार को किया गया है। काकादेव ब्रांच का इनॉग्रेशन करते हुए चीफ गेस्ट डॉ। आरती लाल चंदानी ने कहा कि मेरीटोरियस जिस फील्ड में करियर बनाने चाहें उसमें मेहनत करनी पड़ेगी। एकेडमी अच्छी गाइडलाइन देगी लेकिन मेहनत छात्रों को करनी पड़ेगी। एकेडमी डायरेक्टर ज्ञानीश मिश्र, हर्ष मिश्र ने बताया कि दो साल का फाउंडेशन कोर्स चलाया जाएगा। जिसमें टेंथ पास को एडमिशन मिलेगा। वन इयर कोर्स में क्क्वीं पास स्टूडेंट्स को पढ़ने का मौका मिलेगा। मेडिकल एग्जाम की तैयारी म् महीने में पूरी करा दी जाएगी। इस मौके पर अनिल श्रीवास्तव, आलोक अवस्थी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive