- ग्रीनपार्क में 2200 को वैक्सीन लगाने की कैपेसिटी, 300 से ज्यादा सेंटर्स पर लगेगी वैक्सीन

KANPUR: सिटी में मंडे को फिर मेगा वैक्सीनेशन होगा। 300 से ज्यादा सेंटर्स पर कोविड वैक्सीनेशन होगा। इस दौरान 50 अर्बन व रूरल सेंटर्स पर कोवैक्सीन की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज भी लगाई जाएगी। सीएमओ डॉ.नेपाल के मुताबिक सिटी में मंडे को एक लाख के करीब लोगों को वैक्सीन लगाने की कैपेसिटी होगी। क्लस्टर वैक्सीनेशन को ध्यान में रखते हुए 200 से ज्यादा सेंटर्स पर वैक्सीन की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज लगाई जाएगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाकर कोई भी वैक्सीन लगवा सकता है।

इन जगहों पर लगेगी वैक्सीन-

18 प्लस वालों को कोविशील्ड की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज-

सरसौल, हाथीपुर, पाली, ड्योढीघाट, सीसूपुर, सिखठिया, नर्वल, बिधनू, कठरा, मेहरबान सिंह का पुरवा, गुजैनी, मझावन, बिल्हौर, पूरा, सैबसू, शिवराजपुर, डुडवाजमौली, मुस्ता, आटी, बीरामऊ, चौबेपुर, राजारामपुर, बनसठी, तरीपाठकपुर, ककवन, ओरोहस्तहरपुर, विषधन, घाटमपुर, पतारा, श्योढारी, गिरसी, बर्रा, भीतरगांव, बरईगढ़, कुड़नी, एचएएल, विद्यानिकेतन ग‌र्ल्स, डीडी विद्या निकेतन, चकेरी एयरफोर्स हॉस्पिटल, सरदार पटेल स्कूल, बगाही, बीएसएस इंटर कॉलेज, पार्षद कार्यालय वार्ड-21, बीएम मेमोरियल बाबूपुरवा, अपनाघर, डफरिन, कानपुर कोर्ट, हलीम इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज प्राइमरी स्कूल, चीनापार्क, जीआईसी चुन्नीगंज, प्रेम प्रकाश आश्रम कौशलपुरी, गुरुनानक ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज सुंदर नगर, 7एयरफोर्स हॉस्पिटल, लॉजिस्टिक पार्क, कानपुर फर्टिलाइजर।

--------

18प्लस वालों को कोविशील्ड की फ‌र्स्ट डोज- अपोलो हेल्थकेयर, इनलैंड कंटेनर डिपो पनकी।

18 प्लस को कोविशील्ड की सेकेंड डोज- आईआईटी, एलिम्को, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज।

18 प्लस को कोवैक्सीन की फ‌र्स्ट डोज-

कल्याणपुर, सुरार, मंधना, भौंती, बिठूर, सचेंडी, पनकी, यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर, बैरी कल्याणपुर, नानकारी, रावतपुर, अर्मापुर, मिर्जापुर, गुजैनी, जागेश्वर,जूही, जरौली, उस्मानपुर, जेपी नगर, हरजिंदर नगर, जाजमऊ, मा.कांशीराम अस्पताल,किदवई नगर, बीएन भल्ला, लालपुर, नौबस्ता, धरीपुरवा, केपीएम, उर्सला, पुलिस अस्पताल,अनवरगंज, चाचा नेहरू, रायपुरवा, नवाबगंज, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, ज्यौरा, बेनाझाबर, हुमायुंबाग, सीसामऊ, नेहरू नगर, रामबाग, दर्शनपुरवा, कैंट, कृष्णा नगर, लोको हॉस्पिटल, पीएसी हॉस्पिटल।

18 प्लस को कोवैक्सीन की सेकेंड डोज-

गीता नगर, केशवपुरम,नरपत नगर बर्रा, ग्वालटोली मेटर्निटी, गांधीग्राम।

------

ग्रीनपार्क मेगा वैक्सीनेशन कैंप- 2200 डोज कैपेसिटी (कोवैक्सीन, कोविशील्ड दोनों)

क्लस्टर रूरल वैक्सीनेशन- 203 सेंटर

Posted By: Inextlive