सेंट्रल का रिटायरिंग रूम बनेगा ‘थ्री स्टार होटल’
कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के रिटायरिंग रूम में जल्द ही रेल पैसेंजर्स को थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलने लगेगी। इसकी प्लानिंग रेलवे ने बना ली है। रिटायरिंग रूम को डेवलप व अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए रेलवे अगले हफ्ते तक इसको आईआरसीटीसी को हैंडओवर कर देगा। इसके बाद आईआरसीटीसी रिटायरिंग रूम को अपने तरह से डवलप करेगा। रेलवे रिटायरिंग रूम की देख-रेख व बुकिंग करने की आथॉरिटी भी आईआरसीटीसी को मिल जाएगी। जिसके बाद पैसेंजर्स आईआरसीटीसी की वेबसाइट से भी रिटायरिंग रूम की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे।
मिलेंगी सभी सुविधाएं
आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि गोरखपुर, बनारस, लखनऊ, दिल्ली की तरह कानपुर के रिटायरिंग रूम का भी संचालन जल्द ही आईआरसीटीसी करेगा। उन्होंने बताया कि रिटायरिंग रूम को कंपनी को टेंडर देकर थ्री स्टार होटल की तरह डेवलप किया जाएगा। जिसके बाद रिटायरिंग रूम का संचालन भी उसी कंपनी को दे सौंप दिया जाएगा।
आईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक संभावना है कि अक्टूबर के एंड तक पैसेंजर्स को रिटायरिंग रूम में होटल जैसी सुविधाएं मिलने लगेगी। उन्होंने बताया कि स्टेशन के बाहर स्थित प्राइवेट होटल्स से रिटायरिंग रूम का फेयर कम होगा। रिटायरिंग में पैसेंजर्स को हर वह सुविधा मिलेगी। जो एक प्राइवेट होटल में मिलती है।
अधिकतम 1200 रुपए
आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि रिटायरिंग रूम के सभी रूम को एसी से लैस कर दिया जाएगा। इसका फेयर लोकल मार्केट सर्वे करा कर उससे कम रखा जाएगा। जिससे कम दाम में रेल पैसेंजर्स को होटल जैसी सुविधाएं मिल सके। उन्होंने बताया कि एसी रूम का अधिकतम फेयर 1200 रुपए 24 घंटे का होगा। पैसेंजर्स तीन व छह घंटे के लिए भी रूम की बुकिंग कर सकेंगे। अभी उनको 12 या फिर 24 घंटे के लिए रूम बुक करना होता है।
1080 रुपए - एसी डबल बेड रूम
879 रुपए - नॉन एसी डबल बेड रूम
140 रुपए - डोरमेट्री
(नोट- फेयर 12 घंटे का )
&& कानपुर सेंट्रल स्टेशन के रिटायरिंग रूम में वर्तमान में दो एसी डबल बेड रूम, एक नॉन एसी डबल बेड रूम है। इसके अलावा 26 डोरमेट्री है। जिसका संचालन अभी तक रेलवे कर रहा है। जल्द ही इसको आईआरसीटीसी को दे दिया जाएगा।
अमित सिंह, पीआरओ प्रयागराज डिवीजन