बॉलीवुड में सफल फ़िल्म का सीक्वल बनाना आजकल एक चलन है. फ़िल्म डैल्ही बैली के सफल होने के बाद भी ये ख़बरें आ रही थी कि इस फ़िल्म का भी सीक्वल बनेगा.

बुधवार को मुंबई में फ़िल्म की सफलता को मनाने के लिए आयोजित पार्टी में निर्माता आमिर ख़ान ने इस तरह की किसी संभावना से इंकार कर दिया।

आमिर ख़ान ने कहा,“ये सब अफ़वाहें हैं, हमने बिलकुल नहीं सोचा है कि डैल्ही बैली 2 बनेगी.जब तक हमारे पास कहानी ना हो हम कोई घोषणा नहीं करते.”

जब आमिर से पूछा गया कि वो आगे इस तरह की फ़िल्म बनाना चाहेंगे तो आमिर ने कहा कि वो हमेशा नए प्रयोग करते हैं। आमिर कहते हैं,“जब मैं कोई फ़िल्म करता हूँ, तो मैं अपने आप को दोहराना नहीं चाहता। अब ये फ़िल्म मैं कर चुका हूँ, तो ज़ाहिर हैं कि मेरी अगली फ़िल्म बिलकुल अलग होगी.”

आमिर कहते हैं कि उनकी कोशिश रहती है कि वो दर्शकों को हर बार चौंका सके और अपने-आप को चुनौती दे सकें। आमिर ने फिल्म डैल्ही बैली की तुलना, फिल्म में अपने डॉयलॉग से की। आमिर ने कहा,“ये फ़िल्म वो चौका है जो उड़ते हुए गया और छक्का हो गया.” आइटम सॉन्ग में आमिर का डॉयलॉग है, “जो चौका उड़ते हुए जाए उसे छक्का कहते हैं.”

इस मौके पर जब पत्रकारों ने आमिर से सलमान ख़ान की फ़िल्म चिल्लर पार्टी पर प्रतिक्रिया मांगी तो आमिर ख़ान ने नए-नए निर्माता बने सलमान ख़ान को शुभकामनाएं दी।

आमिर ने कहा, “मैं सलमान को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं और मुझे उम्मीद है कि ये फ़िल्म बेहद क़ामयाब होगी। प्रोमोज़ बडे अच्छे हैं.” ग़ौरतलब है कि निर्माता के तौर पर चिल्लर पार्टी सलमान ख़ान की पहली फ़िल्म हैं।

Posted By: Inextlive