दिवाली सेलिब्रेशन के लिए बाजार ने तैयारी कर ली है.सबसे बड़े कारोबारी सीजन में बिक्री का रिकॉर्ड बनाने के लिए मोबाइल मार्केट ने भी कमर कस ली है. ऑफलाइन मोबाइल बाजार की सीधी टक्कर ऑनलाइन बाजार से है. ऐसे में ऑफलाइन स्टोर्स की ओर से इस बार संगठित रूप से स्पेशल ऑफर्स देकर कस्टमर्स को अटै्रक्ट करने का प्लान बनाया है. यह ऑफर्स भी ऐसे हैं जोकि ऑनलाइन मोबाइल की खरीद से भी ज्यादा कारगर हैं. कस्टमर्स को ज्यादा से ज्यादा अटै्रक्ट करने के लिए उन्हें बैक टू बैक कई ऑफर्स और सुविधाएं देने की भी गारंटी मोबाइल शॉप ओनर्स दे रहे हैं.

कानपुर (ब्यूरो) कानपुर मोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से ऑफलाइन मोबाइल फोन बिक्री को बढ़ाने के लिए स्कीम शुरू की गई है। जिसमें एसोसिएशन के मेंबर मोबाइल शॉपओनर के यहां से मोबाइल की खरीद करने पर लकी ड्रॉ कूपन मिलेगा। साथ ही हर कंपनी के मोबाइल पर फ्लैट डिस्काउंट की भी सुविधा है। यह डिस्काउंट भी फ्लैगशिप फोन से से लेकर बजट मोबाइल पर हैं। दिवाली मोबाइल सेल के नाम से शुरू की गई स्कीम का फायदा ऑफलाइन स्टोर से ही खरीददारी पर मिलेगा।

बजट फोन की डिमांड
दिवाली के मौके पर कई मोबाइल कंपनियों ने अपने नए मॉडल लांच किए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड बजट फोन की ही है। वहीं एप्पल, सैमसंग के साथ वन प्लस जैसी मोबाइल कंपनियों के फ्लैगशिप फोन पर भी कई ऑफर हैं। जिसमें स्मार्ट वॉच फ्री होने के साथ क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर गारंटीड कैशबैक की भी फैसेलिटी उपलब्ध है। प्रेम नगर स्थित चौहान कम्यूनिकेशंस के पुष्पेंद्र चौहान बताते हैं कि बजट फोन की ही सबसे ज्यादा डिमांड होती है। 10 से 20 हजार रुपए तक के फोन की 70 फीसदी तक बिक्री होती है।

ऑफलाइन मोबाइल बाजार में कितने ऑफर्स
- मोबाइल फोन पर फ्लैट डिस्काउंट
- एसोसिएशन के लकी ड्रॉ कूपन हर खरीद पर
- लकी ड्रॉ में बाइक, स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, ओवन आदि
- ऑनलाइन या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर गारंटीड कैश बैक
- ऑन स्पॉट इजी फाइनेंस की सुविधा
- जीरो डाउनपेमेंट के साथ आसान किश्तों में पेमेंट
- फ्लैगशिप मोबाइल की खरीद पर स्मार्ट वॉच फ्री

Posted By: Inextlive