थर्सडे को डीजीपी से लेकर प्रमुख सचिव गृह सिटी में मौजूद थे. सारे अधिकारी अलर्ट थे. उम्मीद थी कि आज क्रिमिनल्स वारदात की हिमाकत नहीं करेंगे.


मगर, लुटेरों ने जल्द ही पुलिस की यह गलतफहमी दूर कर दी। उन्होंने क्लियर मैसेज दे दिया कि उन्हें किसी का खौफ नहीं है। ऑफिसर्स मीटिंग में बिजी रहे और बाइकर्स राह चलते महिला के गले से चीन उड़ा ले गए। रतनलाल नगर में रहने वाले श्रीप्रकाश बाजपेयी बीडीओ के पद से रिटायर्ड हैं। वाइफ सुशीला के भाई राजेंद्र शुक्ला की बेटी की शादी थी। सुशीला थर्सडे को एच ब्लॉक किदवई नगर स्थित भाई के घर गई हुई थीं। घर के सामने स्थित बाजार कर्मचारी धर्मशाले में लंच की व्यवस्था थी। सुशीला लंच के लिए घर से धर्मशाले की तरफ जा रही थीं। तभी ब्लैक पल्सर सवार दो लुटेरे आए और सुशीला पर हमला बोल दिया।
उनके गले से चेन खींचकर भाग गए। सुशीला ने शोर भी मचाया। शोर सुनकर लोग बाहर आए और लुटेरों की तलाश की लेकिन कोई हाथ नहीं लगा.चेन स्नेचर्स बेहद शातिर थे। सुशीला के मुताबिक, बाइक में पीछे बैठे युवक ने अपने पैर नंबर प्लेट पर टिका रखे थे जिससे नंबर दिखाई नहीं दे रहा था। युवक ने व्हाइट कलर की चेकदार शर्ट पहन रखी थी। तहरीर पर किदवई नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive