-सीयूजीएल ने शहर में बिछाई 2300 किमी पीएनजी लाइन

-मार्च 2021 तक पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए

KANPUR : सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड इस साल शहर में एक लाख नए पीएनजी गैस कनेक्शन देगी। इसके लिए कंपनी ने शहर में 2300 किमी लंबी पीएनजी लाइन का जाल बिछा दिया है। कानपुर में अब तक एक लाख घरों में पीएनजी गैस पहुंच चुकी है। इस साल एक लाख और घरों तक पीएनजी पहुंचेगी। यह जानकारी सैटरडे को आयोजित एक कान्फ्रेंस में सीयूजीएल के प्रबंध संचालक हृदयेश कुमार और डायरेक्टर कॉमर्शियल सुनील कुमार ने दी। अप्लाई करने के बाद भी कनेक्शन न मिलने की परेशानी पर उन्होंने कहा कि अब कंपनी की ओर से तीन कंट्रोल रूम चलाए जा रहे हैं। जिससे लोगों की प्रॉब्लम्स का तत्काल समाधान हो सके। मार्च 2021 तक पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश अधिकारियों को हैं।

ग्रीन कानपुर का संदेश्ा देगी रैली

सीयूजीएल की ओर से पेट्रोल और डीजल वाहनों पर निभर्रता कम कर लोगों को सीएनजी वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए संडे को एक कार रैली भी निकाली जाएगी। रैली मोतीझील से शुरू होकर शहर में घूमेगी। रैली में शामिल सभी वाहन सीएनजी संचालित होंगे।

Posted By: Inextlive