फेस्टिवल सीजन के बाद अब अपने काम पर वापसी के लिए फिर से ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है. एक-कोच में तीन गुने तक पैसेंजर्स सफर करने को मजबूर हैं.


कानपुर (ब्यूरो)। फेस्टिवल सीजन के बाद अब अपने काम पर वापसी के लिए फिर से ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है। एक-कोच में तीन गुने तक पैसेंजर्स सफर करने को मजबूर हैं। डाउन रूट की सभी ट्रेनें फुल चल रही है। पैसेंजर्स को राहत देने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। पीआरओ रागनी सिंह ने स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी है। ------------ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी02525 कामाख्या-आनंद विहार 5 अप्रैल से 28 जून के बीच हर फ्राईडे चलेगी02526 आनंद विहार-कामाख्या 7 अप्रैल से 30 जून तक हर संडे को चलेगी03239 राजगीर आनंद विहार 31 मार्च और 03240 आनंद विहार-राजगीर एक अप्रैल को चलेगी03483 भागलपुर-नई दिल्ली 30 मार्च को भागलपुर से, 03484 नई दिल्ली-भागलपुर 31 को दिल्ली से -------------------------इन ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे


- 02365-66 राजगीर-आनंद विहार 2 अप्रैल को राजगीर से व 3 अप्रैल को आनंद विहार से चलेगी। -03255 पटना से 4 व 7 अप्रैल को चलेगी, 03256 आनंद विहार से 5 व 8 अप्रैल को चलेगी। -02391 पटना से 6 अप्रैल को चलेगी, वहीं 02392 आनंद विहार से 7 अप्रैल को चलेगी। -03635 गया-आनंद विहार 1 सो 10 अप्रैल तक मंडे, वेडनेसडे व फ्राईडे को चलेगी

-03636 आनंद विहार-गया ट्यूजडे, थर्सडे व सैटरडे को 2 से 11 अप्रैल के बीच चलेगी। -03227 आरा-आनंद विहार वीकली 3 से 10 अप्रैल के बीच हर वेडनेसडे को चलेगी। -03228 आनंद विहार-आरा वीकली 4 से 11 अप्रैल के बीच हर थर्सडे को चलेगी। - 02351 पटना-आनंद विहार 3 से 10 अप्रैल के बीच हर वेडनेसडे, फ्राईडे व संडे को चलेगी। -02352 पटना-आनंद विहार 4 से 11 अप्रैल के बीच हर थर्सडे, सैटरडे व मंडे को चलेगी। - 03257 दानापुर-आनंद विहार 7 अप्रैल को और 03258 आनंद विहार-दानापुर 8 अप्रैल को चलेगी।

Posted By: Inextlive