क्रिकेट खिलाड़ी और हाल में राज्यसभा मेंबर बने सचिन तेंदुलकर ने दिल्ली में एलॉट किया गवरमेंट बैंग्लो न लेने का फैसला किया है. उन्होंने कहा है कि यह टैक्स पेअर्स की मनी का मिसयूज जैसा होगा.


तेंदुलकर ने लंदन के लिए फ्लाइ करने से पहले कहा, "जब मैं कुछ दिनों के लिए दिल्ली आऊंगा तो मैं किसी गवरमेंट हाउस में नहीं रहना चाहूंगा। मैं समझता हूं कि यह टैक्स पेअर से जमा किए पैसे का मिसयूज होगा और मैं चाहूंगा कि बंगला उसे एलॉट किया जाए, जिसे इसकी मुझसे ज्यादा जरूरत है."तेंदुलकर ने राज्यसभा के लिए पिछले महीने नॉमिनेट किए जाने के बाद मंडे को एम पी के रूप में ओथ ली थी। उन्हें पांच तुगलक लेन पर बंगला एलॉट किया गया है, जो कांग्रेस जनरल सेकेट्री राहुल गांधी के बंगले के ठीक सामने है।
तेंदुलकर ने कहा कि राज्यसभा मेंबर इलेक्ट किए जाने का ऑनर सम्मान ही उनके लिए सफिशिएंट है और दिल्ली के बंगले में न रहना एमपी के उनके रोल को इफेक्ट  नहीं करेगा। तेंदुलकर ने कहा, "मैं जब भी दिल्ली आऊंगा, किसी होटल में रह लूंगा। इससे मेरी रिस्पांसिबिलटीज इफेक्ट नहीं होंगी और मैं पार्लियामेंट के हर सेशन में कुछ दिन हाउस में रह कर इसकी वर्किंग में हिस्सा लेना पसंद करुंगा।

Posted By: Inextlive