सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एस3 बाजार में उतार दिया है.

इस फोन में 4.8 इंच की स्क्रीन है जो पिछले मॉडल गैलेक्सी एस2 की 4.3 इंच वाली स्क्रीन से बड़ी है। माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन सैमसंग कंपनी के ब्रैंड और उसके अपनाए एंन्ड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर लोगों की सोच बदल सकता है।

विश्लेषकों का कहना है कि इससे पहले आए गैलेक्सी एस2 के दम पर सैमसंग नोकिया को पछाड़ कर दुनिया में सबसे मोबाइल फोन बेचने वाली कंपनी बनी है।

सैमसंग कह सकती है कि उसके नए स्मार्टफोन की स्क्रीन, 4.7 इंच वाले एचटीसी वन एक्स से थोड़ी सी बड़ी है। यह सैमसंग की प्रतिद्वंद्वी ताइवानी कंपनी का स्मार्टफोन है जिसका एलान इसी साल फरवरी में किया गया।

क्या हैं खूबियां

4.8 इंच की ज्यादा बड़ी स्क्रीन।

इंटेलिजेंट कैमरा फीचर जो आपकी आंखों को पहचान सकेगा।

जब तक आंखें फोन को देखेंगी, तब तक न तो उसकी लाइट बुझेगी और न ही वो लॉक होगा।

ये फोन आपकी बात को पूरे ध्यान से सुनने के बाद उसका जवाब भी देगा।
गाने चलाने, आवाज कम-ज्यादा करने, टेक्स्ट संदेश या ईमेल भेजने और फोटो खींचने जैसे हुक्म मानेगा फोन.फोन करेगा पहचान

स्क्रीन के मामले में ये 3.5 इंच वाले एपल के आईफोन 4एस और 4.3 इंच वाले नोकिया ल्यूमिया 900 से काफी बड़ा है। सैमसंग अपने फोन/टेबलेट हाइब्रिड गैलेक्सी नोट की लोकप्रियता से भी प्रभावति रहा होगा जिसमें बड़ी स्क्रीन है और वो बाजार के पंडितों की अनुमान से कहीं ज्यादा लोकप्रिय हुआ।

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग का कहना है कि उसके नए स्मार्टफोन में ‘इंटेलिजेंट कैमरा फीचर’ और चेहरे को पहचानने वाली तकनीक का मिला जुला रूप देखने को मिलेगा।

मिसाल के तौर पर फोन में सामने की तरफ लगा कैमरा उसे इस्तेमाल करने वाली की आंखों की पहचान करेगा और जब तक वे उसे देखती रहेंगी, तब तक न तो फोन की लाइट बुझेगी और न ही वो लॉक होगा।

इसके अलावा एस3 में पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, जबकि सामने की तरफ वीडियो कॉल्स के लिए 1.9 मेगापिक्सल का कैमरा है।

'क्या हुक्म है मेरे आका'इस फोन में एक खास लैंग्वेज इंटरफेस भी होगा जिसे एस वॉइस कहा जाता है। इससे फोन आपके दोस्त की तरह होगा जो आपकी बात को पूरे ध्यान से सुनने के बाद उसका जवाब भी देगा।

इसके जरिए आप अपने फोन को गाने चलाने, आवाज कम-ज्यादा करने, टेक्स्ट संदेश या ईमेल भेजने और फोटो खींचने के लिए कह सकते हैं। इस फंक्शन की तुलना एपल के सीरी सॉफ्टवेयर से की जा रही है।

एक विशेषज्ञ का कहना है कि सैमसंग के नए स्मार्टफोन से गूगल के एंड्रॉइड को मदद मिलेगी जो अभी स्मार्मफोन्स में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है।

एस3 दो रंगों बिल्लौरी नीले और संगमरमरी सफेद में मिलेगा। सैमसंग का नया स्मार्टफोन इस महीने के आखिर तक यूरोप में मिलने लगेगा। इसके बाद उसे एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका में उतारा जाएगा। गर्मियों तक ये अमरीका और दक्षिण कोरिया बाजार में आ जाएगा।

Posted By: Inextlive