ना डिपॉजिट स्लिप या चेक भरने का झंझट ना ही लाइन में घंटों खड़े रहने का चक्कर. एसबीआई ने अपने कस्टमर्स की सहूलियत के लिए अब ग्रीन चैनल काउंटर सर्विस स्टार्ट की है.


इसका मुख्य उद्देश्य पेपर फ्री वर्किंग और इको फ्रेंडली एनवॉयरमेंट को प्रमोट करना है। एसबीआई के एजीएम पीपी चाचरा ने बताया कि मशीन से मैक्सिमम 40,000 रुपए तक कैश डिपॉजिट, विड्राल के अलावा एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए चेक या डिपॉजिट स्लिप नहीं भरनी  पड़ेगी। कानपुर में कुल 1700 मशीनें लगनी हैं। बड़ा चौराहा स्थित बैंक की मेन ब्रांच के बाद जल्द ही इसे दूसरी ब्रांचेज में भी इंस्टॉल किया जाएगा।
इस सर्विस से कस्टमर्स और बैंक दोनों को सहूलियत होगी। जितना पैसा विड्रा, डिपॉजिट या दूसरे एकाउंट में ट्रांजेक्शन करना है, उसे मशीन में फीड कीजिए। टेलर के ओके बटन प्रेस करते ही रिकॉर्ड के लिए एटीएम की तर्ज पर ग्रीन चैनल मशीन से एक ट्रांजेक्शन स्लिप निकलेगी जो आपके ट्रांजेक्शन का प्रूफ होगा। एक जुलाई को एसबीआई ने अपना 56वां फाउंडेशन-डे सेलीब्रेट किया। हेड ऑफिस में प्लांटेशन, हेल्थ चेकअप, अनाथालय के बच्चों व 27 लड़कियों को स्वीट्स डिस्ट्रिब्यूट की गईं।Get cash in four easy steps  एटीएम या डेबिट कार्ड को मशीन से स्वाइप करें  ट्रांजेक्शन एमाउंट मशीन में फीड करें  मनी डिपॉजिट के लिए पैसा टेलर को दें, विड्राल की कंडीशन में टेलर आपको पैसा देगा  टेलर के ओके बटन प्रेस करते ही आपको ट्रांजेक्शन स्लिप मिलेगी

Posted By: Inextlive