इलेक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. एक हफ्ते बाद वोट डाले जाने हैं.


पोलिंग-डे को लेकर तैयारियां भी जोरों पर हैं। फिर भी आपको यह नहीं मालूम कि आपका पोलिंग सेंटर कहां है और वहां तक पहुंचना कैसे है? इसके लिए ‘सैटेलाइट मैपिंग’ की मदद ली जा सकती है। वोटर्स की मदद के लिए इलेक्शन कमीशन सभी पोलिंग सेंटर्स की इनफॉर्मेशन गूगल मैप पर अपलोड कर रहा है। यहां पर सबकुछ अपडेट वोटर्स को पोलिंग सेंटर ढूंढने में कोई प्रॉब्लम फेस न करनी पड़े। इस बाबत सभी पोलिंग सेंटर्स की सैटेलाइट मैपिंग कराई जा रही है। इस यूनिक इनीशिएटिव के तहत गूगल मैप पर पोलिंग सेंटर्स की लोकेशन और डिटेल अपडेट कर दी गई है। गूगल मैप के जरिए वोटर्स उस पोलिंग सेंटर की लोकेशन और घर से वहां तक कैसे पहुंचा जाए, इसकी इनफॉर्मेशन हासिल की जा सकती है। बहुत बदलाव हुआ है


इस बार डी-लिमिटेशन की वजह से विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पोलिंग सेंटर्स में भी जबर्दस्त बदलाव हुआ है। मसलन, जनरलगंज असेम्बली सीट को ही ले लीजिए। इस बार जनरलगंज असेम्बली को खत्म करके किदवई नगर को नई असेम्बली सीट डिक्लेयर किया गया है।

जनरलगंज का ज्यादातर एरिया अब आर्य नगर सीट में शामिल हो गया है। यही वजह है कि इस बार नए पोलिंग सेंटर भी बनाए गए हैं। ऐसी सिचुएशन में सैकड़ों वोटर्स के पोलिंग सेंटर बदल गए हैं। वोटर्स को नए पोलिंग सेंटर की जानकारी नहीं है। मालूम भी है तो ये नहीं पता कि वो सेंटर हैं कहां? सैटेलाइट मैपिंग वोटर्स की इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए ही शुरू की गई है। दसों विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग सेंटर की लोकेशन अपडेट करने के लिए कलक्ट्रेट में दिनभर काम चलता रहा। सैटेलाइट मैपिंग के दौरान सभी एरिया के बूथ लेवल ऑफिसर इलेक्शन ऑफिस में मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने एरिया के पोलिंग सेंटर्स की डिटेल गूगल मैप में फीड करवाई।

Posted By: Inextlive