-सरसैया घाट के पास स्थित बस्ती में मिली प्राइवेट कंपनी की अनियमितता, सड़क निर्माण में भी घपला

KANPUR : गंगा में गिर रहे सीवेज को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी और प्राइवेट कंपनी लगातार धोखा दे रही हैं। सरसैयाघाट स्थित जेल के पीछे कच्चे घाट में जल निगम द्वारा नमामि गंगे के तहत सीवर लाइन डाली गई। ट्यूजडे को महापौर प्रमिला पांडेय के निरीक्षण में लाइन के ऊपर से सीवर बहता हुआ मिला।

निर्माण की जांच के आदेश

मौके पर मौजूद जलकल अधिकारियों ने बताया कि सीवर चोक की समस्या है, सफाई होने के बाद समस्या दूर हो जाएगी। वहीं सीवर लाइन का मुंह गंगा की तरफ खुला था और सीवेज गंगा में जाता हुआ मिला। जल निगम द्वारा सृष्टि कंपनी को कार्य दिया गया था। महापौर ने कराए गए निर्माण की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं मौके पर सड़क निर्माण में भी कमियां मिली। महापौर ने चीफ इंजीनियर जल निगम एके गुप्ता से बात कर जांच रिपोर्ट जल्द देने को कहा है।

Posted By: Inextlive