Bollywood superstar Shahrukh Khan was at the inauguration of the second edition of World Cup Kabaddi at Bathinda Punjab.


विश्वकप कबड्डी के द्वितीय संस्करण में इनॉग्रेशन की रात अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि बचपन में जिस खेल को वह खेलते थे उसे इस उंचाई पर देखना उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पंजाब से बहुत प्यार है, मेरी पत्नी गौरी खान भी पंजाबी है। वह भी मुझे बहुत प्यार करती है और आपसे से मिल रहे प्यार से अब मैं समझ सकता हूं कि यह कहां से आता है.’’ शाहरुख ने कहा कि उनका इस खेल से काफी जुड़ाव रहा है और वह बचपन में इसे खेलते थे।  उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब  भी इस खेल से प्यार करता हूं और इसे इतनी उंचाइयों पर देखकर गर्व महसूस करता हूं। अब मैं थोड़ा धूम्रपान करता हूं और उतनी ताकत से ‘कबड्डी कबड्डी’ नहीं कह सकता जैसा बचपन में कह पाता था.’’


 नीले रंग की जीन्स और हल्के रंग की टीशर्ट के साथ काला कोट पहन कर आए शाहरुख ने अपनी मशहूर फिल्मों डॉन, देवदास और बाजीगर के संवादों के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया.  किंग खान कार्यक्रम में करीब 90 मिनट रुके और जाने से पहले उन्होंने छम्मक छल्लो, चल छैया छैया और चक दे इंडिया गीतों पर डांस भी किया।

 मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शाहरुख का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी (शाहरुख की) सालगिरह होने के बावजूद इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए वह यहां आए.  बादल ने कहा, ‘‘जिंदगी में कुछ चीजें मातृभाषा की तरह ही महत्वपूर्ण होती हैं.  इसी तरह कबड्डी पंजाब का खेल है और शाहरुख अपनी सालगिरह की पूर्व संध्या पर इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए यहां आए.’’                                                                                                                            Agency

Posted By: Inextlive