कानपुर यूपीएसएसएससी की परीक्षा में कॉलेज प्रबंधक की शह पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर गैैंग के सात मेंबर्स सहित आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कॉलेज के डिप्टी मैनेजर की मिलीभगत से हो रहे इस काम में पुलिस ने उसे भी अरेस्ट किया है. क्राइम ब्रांच की टीम और थाना हनुमंत विहार पुलिस ने गैंग के सदस्यों के पास से 9 मोबाइल प्रवेश पत्र ओएमआर शीट और 299500 भी बरामद किए हैं. क्राइम ब्रांच की टीम गैंग के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है. टीम को डीसीपी क्राइम ने 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.


कानपुर (ब्यूरो) 26 मार्च को थाना हनुमंत विहार के चौकी क्षेत्र गल्ला मंडी में चित्रा डिग्री कॉलेज में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ सम्मिलित तकनीकी सेवा (सामान्य चयन) 2016 की परीक्षा थी। पुलिस को अपने नेटवर्क से सूचना मिली कि परीक्षा में सम्मिलित कुछ परीक्षार्थियों का पैसा लेकर सॉल्वर गैंग द्वारा कॉलेज के डिप्टी मैनेजर कमलेश कटियार के साथ मिल कर अनुचित साधनों का प्रयोग कर नकल कराई जाएगी। क्राइम ब्रांच टीम व थाना हनुमत विहार की ज्वाइंट पुलिस टीम ने चित्रा डिग्री कॉलेज से 8 अभियुक्तों को नकल आदि सामग्री के साथ अरेस्ट किया। हनुमंत विहार थाने में दर्ज हुआ केसहनुमंत विहार थाने में आईपीसी की धारा 420/120 बी व 3/4/7/10 परीक्षा अधिनियम व बरामद दो वाहनों को 207 एमवी एक्ट में दर्ज किया गया।ये सामान हुआ बरामद


- 299500 रुपये, 9 मोबाइल, 4 प्रश्न पत्र, नये प्रश्न पत्र की छाया प्रति, प्रवेश पत्र, ओएमआर शीटये लोग हुए अरेस्ट - कमलेश कटियार पुत्र स्व। राम बहादुर निवासी 341/1 सी डब्लू 2 बंसत विहार, थाना हनुमंत विहार - विनय कुमार पुत्र अरविंद कुमार निवासी परिवर सफीपुर उन्नाव हाल पता छपेड़ा पुलिया, ब्वायज हॉस्टल इन्द्रपुरी- सौरभ मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा। निवासी 116/238 रावतपुर गांव थाना रावतपुर

- अनुराग दुबे पुत्र स्व। कृष्ण बाबू दुबे निवासी ईडब्लूएस 192/876 रतनपुर कालोनी थाना पनकी- सुजीत यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी महिपाल खेड़ा, गांव मजरा अर्जुनगंज, लखनऊ- विजय प्रताप सिंह पुत्र रवि प्रताप सिंह निवासी 444/111/11 थाना ठाकुरगंज चौक लखनऊ- सन्दीप कुमार पुत्र बेचेलाल वर्मा निवासी ग्राम मोहल्ला मानस नगर, सण्डीला हरदोई - अमर सिंह यादव पुत्र संत लाल निवासी निवादा थाना बहिरया प्रयागराज

सॉल्वर गैंग की जानकारी क्राइम ब्रांच को हुई थी, कॉलेज के डिप्टी मैनेजर समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूरे गैैंग की तलाश में लगी है।सलमान ताज पाटिल, डीसीपी साउथ

Posted By: Inextlive