पहले मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड आमने-सामने थे. इस मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ जिसमें श्रीलंका ने एक विकेट खोकर 13 रन बनाए जबकि न्यूजीलैंड सिर्फ आठ रन बना सका और श्रीलंका जीतने में कामयाब रहा.


आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर श्रीलंका ने मैच टाई कर लिया। लेकिन आखिरी गेंद पर थिरामने रन आउट हो गया और दोनों टीमों को एक एक सुपर ओवर खेलने को दिया गया। इससे पहले श्रीलंकाई टीम भी 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 174 रन बना सकी। तिलकरत्ने दिलशान ने 76 रन बनाए। इसके बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला, जिसमें श्रीलंका के हाथ जीत लगी। 


टॉस जीत कर न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड के पहले मैच में थर्सडे को श्रीलंका के अगेंस्ट 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए.न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनिंग करने निकोल और मार्टिन गुपटिल आए। गुपटिल 38 रन पर अकिला धनंजय परेरा के हाथें और रॉब निकोल ने 58 रन पर परेरा की गेंद पर लाहिरू थिरिमाने के हाथों कैच आउट हुए, जबकि ब्रैंड मैक्लम 25 रन पर अंजता मेंडिस की गेंद पर परेरा को कैच थमा बैठे।

कप्तान जेराम टेलर 23 पर कुलासेकरा की गेंद पर बोल्ड हो गए। जैकब ओरम भी कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन पर कुलासेकरा की गेंद पर दिलशान को कैच थमा बैठे। नाथन मैक्लम लसिथ मलिंगा की गेंद पर बोल्ड हुए  उन्होंने सात रन बनाए। जेम्स फ्रेंकलिन आठ एवं विलियमसन चार रन बनाकर नॉट आउट रहे। नुवान कुलासेकरा और परेरा को दो-दो विकेट जबकि लसिथ मलिंगा एवं अजंता मेंडिस को एक-एक विकेट मिला।

Posted By: Inextlive