एशिया कप का गत विजेता भारत ख़िताब की रक्षा का अभियान ढाका में शुरू कर रहा है जहाँ उसके सामने श्रीलंका की मज़बूत टीम होगी.

वैसे ये दोनों ही टीमें अभी ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय शृंखला में हिस्सा लेकर आई हैं मगर अब घर जैसी परिस्थितियों में खेलने पर दोनों का प्रदर्शन कैसा रहेगा ये देखना होगा।

इन दोनों की जब ऑस्ट्रेलिया में अंतिम भिड़ंत हुई थी तब विराट कोहली स्टार बनकर उभरे थे और श्रीलंका की पूरी कोशिश उस मैच को भुला देने की है।

उस मैच में भारत के सामने 300 से ज़्यादा रनों की चुनौती थी और फ़ाइनल में जगह बनाने की एक ही संभावना थी जबकि भारत लगभग आठ के औसत से लक्ष्य पूरा कर लेता।

भारत की ओर से कोहली ने शानदार शतक भी जड़ा था और श्रीलंका के स्टार गेंदबाज़ लसित मलिंगा की भी काफ़ी धुनाई की थी। वैसे उस मैच में जीत के बावजूद भारत फ़ाइनल में जगह नहीं बना सका था। मगर श्रीलंका उस मैच को भूलकर मैदान में उतरेगा।

कोहली को इनाम

वैसे उस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को उस दौरे का इनाम मिला है जबकि उन्हें एशिया कप में टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है।

इस सिरीज़ में वीरेंदर सहवाग नहीं हैं और ऐसे में कोहली को नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी का मौक़ा मिलेगा। उन्हें साबित करना होगा कि उन्हें जो ज़िम्मेदारी दी गई है वह उसे कितनी अच्छी तरह निभा पाते हैं। वैसे दोनों ही टीमें ज़ोर दे रही हैं कि ये एक नया मैच है और पिछले मैच से इस मैच की तुलना नहीं की जानी चाहिए।

इस बीच एक चर्चा जो नहीं समाप्त हो रही है वो है सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक की। अब बांग्लादेशी क्रिकेट प्रशंसकों को इंतज़ार है कि सचिन उनकी धरती पर ये शतक पूरा करें।

सचिन के लिए ये एक बेहतरीन मौक़ा भी होगा क्योंकि घर जैसी परिस्थितियों में वह खेल रहे होंगे और वह इन परिस्थितियों का बख़ूबी फ़ायदा उठाने में सक्षम भी हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सचिन से इस शतक की उम्मीद थी मगर वहाँ सचिन एक भी शतक नहीं जड़ पाए और लोगों का ये इंतज़ार काफ़ी लंबा हो चला है। पिछला एशिया कप श्रीलंका में हुआ था जहाँ भारत ने मेज़बान टीम को हराकर ख़िताब जीता था।

Posted By: Inextlive