गैलेक्सी सिरीज़ के स्मार्ट फ़ोनों पर सवार होकर कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रौनिक्स मुनाफे के कीर्तिमान बनाने की तरफ़ बढ़ रही है.

सैमसंग का कहना है कि इस तिमाही में उसे 7.3 अरब डॉलर का लाभ होने की उम्मीद है, यह रकम इस अवधि में पिछले साल कमाई गई रकम से क़रीब दोगुनी है।

यह अनुमान बाज़ार विशेषज्ञों के अनुमानों से अधिक हैं और इसकी वजह से सैमसंग के शेयर क़रीब 1.5 फ़ीसदी उछले हैं। हालाँकि इसके शुद्ध लाभ पर ऐपल के साथ चल रहे कानूनी झगड़े की काली छाया पड़ सकती है।

सैमसंग जो की कंप्यूटर स्क्रीन, टेलिविज़न और सेमी कंडक्टर सहित कई इलेक्ट्रौनिक सामान बनाता है उसे सबसे ज्यादा फायदा स्मार्ट फ़ोनों से हुआ है। जानकारों का कहना है कि सैमसंग के मुनाफे में इसके बाकी उत्पादों की भी बड़ी भूमिका है।

एनएच इन्वेस्टमेंट और सिक्योरिटीज के विशेषज्ञ ली सुन ते का कहना है, "सैमसंग के लाभ में जो अप्रत्याशित चमक आई है वो कंपनी के स्मार्ट फ़ोन गैलेक्सी-3 और महंगे उच्च तकनीक टीवी की देन है." सैमसंग का गैलेक्सी-3 फोन सीधे ऐपल के आई फोन के मुकाबले में है।

ऐपल सैमसंग के ऊपर आरोप लगाता है कि सैमसंग के ऐपल के कई पेटेंटों का उल्लंघन किया है। हालाँकि सैमसंग ने भी ऐपल के ऊपर कई मुक़दमे ठोंक रखे हैं।

हाल ही में अमरीका में केलिफोर्निया की एक अदालत ने सैमसंग को दोषी करार देते हुए एक अरब डॉलर का हर्जाना ऐपल को देने का आदेश दिया था। सैमसंग ने इस आदेश के खिलाफ़ अपील की है।

केडीबी देवू सिक्योरिटीज के जेम्स सॉंग का कहना है " सैमसंग की चौथी तिमाही के मुनाफो पर शर्तिया इस बात का असर पड़ेगा कि सैमसंग ऐपल के साथ झगड़े के कितने पैसे का प्रावधान किया है."

Posted By: Inextlive