कानपुर सेंट्रल के फेथफुलगंज स्थित आउटर सिगनल के पास हेड कांस्टेबल ने रेल पटरी पर लेटकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल ने 7 महीने पहले सरकारी वेपन से फायरिंग कर दी थी जिसकी वजह से वह निलंबित कर दिया गया था. बहाली न होने की वजह से वह डिप्रेशन में चल रहा था. जिसका इलाज भी चल रहा था. अस्पताल से आकर उसने रेलवे ट्रैक पर सुसाइड किया है. मौके पर पहुंची जीआरपी ने पुलिसकर्मी की पहचान की.


कानपुर (ब्यूरो) पुलिस के मुताबिक जान देने वाले सिपाही का नाम राहुल वर्मा है, वह बेकनगंज थाने में तैनात था। परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। फाइनेंशियल क्राइसिस की वजह से राहुल परिवार की जिम्मेदारियां पूरी नहीं कर पा रहा था। इस वजह से वह डिप्रेशन में था। वहीं बेटे राहुल की मौत की वजह से मां सरला का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया, बेटा उर्सला अस्पताल में 19 मार्च से एडमिट था। हॉस्पिटल से सोमवार रात करीब 3 बजे बाथरूम जाने की बात कहने के बाद वह अस्पताल से निकल गया था। सुबह करीब 9.30 बजे परिवार को मौत की सूचना मिली।

चिंता ने बना दिया बीमार
इस मामले में परिवार के लोगों का कहना है, 7 महीने पहले हर्ष फायरिंग के मामले में राहुल को सस्पेंड कर दिया गया था। तब से वह बहुत परेशान था। बड़ी मुश्किल से घर का खर्चा चला पा रहा था। उसके बच्चों की पढ़ाई तक छूट गई थी। घर में कमाई का कोई दूसरा जरिया भी नहीं था। इसी परेशान में वह डिप्रेशन में चला गया था।

Posted By: Inextlive