-केडीए के टोल फ्री नंबर पर जिस बाबू की ड्यूटी लगाई गई, वह सुन ही नहीं सकता, कई साल से है तैनात kanpur@inext.co.in

KANPUR : केडीए में अजब-गजब कारनामे सामने आते हैं। नया मामला टोल फ्री नम्बर से जुड़ा हुआ है। अगर आपने कभी केडीए के टोल फ्री नंबर पर कॉल की होगी और आपको सही जवाब नहीं मिला हो तो उसके पीछे वजह यह है कि केडीए ने ऐसे कर्मचारी को टोल फ्री नंबर पर तैनात किया है जो रिटायरमेंट के करीब है और ठीक तरह से सुन भी नहीं सकता है। ट्यूजडे को केडीए वीसी को निरीक्षण के दौरान यह पता लगा तो बिना देर किए उक्त कर्मचारी को वहां से हटाने का आदेश किया।

कई साल से कर रहा ड्यूटी

रिटायरमेंट की कगार पर पहुंच चुके केडीए कर्मी विनोद पांडेय कई साल से टोल फ्री नंबर पर अटेन्डेंट की ड्यूटी कर रहा है। विनोद काफी समय से सुनाई न देने की समस्या से जूझ रहे हैं। काफी ऊंचा बोलने के बाद उसे सुनाई देता है। वीसी ने उन्हें अन्य जगह कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

केडीए के टोल फ्री नंबर 0512-2556292 और 2557853 है।

Posted By: Inextlive