विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार शाम चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया. कानपुर नगर की दस असेंबली सीट्स के लिए 20 फरवरी संडे को वोटिंग होगी. 7 चरणों में होने वाले चुनाव के तीसरे चरण में कानपुर में वोट पड़ेंगे. इलेक्शन में इन सीट्स के लिए 3489 575 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें 1895815 मेल और 1593500 फीमेल वोटर व 260 ट्रांसजेंडर हैं. चुनाव की तारीखों का एलान होते ही जिला निर्वाचन आयोग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.


कानपुर (ब्यूरो) सैटरडे को इलेक्शन कमीशन ने यूपी सहित 5 स्टेट्स में वोटिंग की डेट डिक्लेयर कर दी। इसमें तीसरे चरण में कानपुर व आसपास डिस्ट्रिक्ट में वोटिंग होगी। कानपुर में बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्द नगर, किदवई नगर, सीसामऊ, आर्य नगर, कैंट, महाराजपुर व घाटमपुर असेंबली सीट है। असेंबली इलेक्शन को लेकर सिटी में पहले से तैयारियां शुरू हो गई थी। नए वोटर जोडऩे के लिए ड्राइव चलाई गई थी। पिछले दिनों वोटर लिस्ट का प्रकाशन भी कर दिया गया था। जिसके मुताबिक पिछले असेंबली इलेक्शन की तुलना में लगभग 1.36 लाख नए वोटर बढ़े हुए हैं। 25 जनवरी को नोटिफिकेशन तीसरे चरण में होने वाली असेंबली इलेक्शन के लिए 25 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। कैंडीडेट एक फरवरी तक नॉमिनेशन दाखिल कर सकेंगे। 2 फरवरी को इनकी जांच होगी। हांलाकि कैंडीडेट 4 फरवरी को अपना नाम वापस ले सकेंगे। 20 फरवरी को वोटिंग की जाएगी.

Posted By: Inextlive