सुपर-8 में इंडिया की टक्कर आस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों से होगी.

इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक भले ही शानदार प्रदर्शन किया हो, पर अब इंडिया की आगे की राह मुश्किल होने वाली है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर इंडिया के हौंसले बुलंद हैं, पर सुपर-8 की लिस्ट में जो तस्वीर सामने आई है, वो क्रिकेट और इंडिया के लिए सुपर-3 मैच लेकर आ सकती है।
सुपर-8 में इंडिया का मुकाबला आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों से होगा। माना जा रहा है इंडिया और पाकिस्तान के बीच भी भिड़ंत हो सकती है। इंडिया का अभी तक बैटिंग और बॉलिंग डिपार्टमेंट काफी मजबूत दिखा है पर अभी टीम में टॉप-11 को लेकर काफी असमंजस बरकरार है। हरभजन ने जहां लंबे समय के बाद शानदार वापसी की, तो पीयूष ने भी अपनी फिरकी से सबको चौंका दिया। वैसे इंडिया के लिए ये तीनों मैच आसान नहीं होंगे। आस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप में जहां अपने दोनों मैच जीते हैं, तो साउथ अफ्रीकन टीम भी अच्छी लय में नजर आ रही है। वहीं पाकिस्तान ने भी अपने दोनों मैच जीत लिए हैं। खिताब की प्रबल दावेदार पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैच में इंडिया को हरा दिया था।
वाटसन कम नहीं है कैलिस से
लगातार दो मैचों में मैन ऑफ  द मैच बने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन के बारे में कोच मिकी आर्थर कहने लगे हैं कि मैंने अपने कोचिंग जीवन में दो ही अच्छे ऑलराउंडर देखे हैं। एक जैक कैलिस और दूसरे शेन वाटसन। कैलिस महान हैं लेकिन वाटसन उसी दिशा में बढ़ रहे हैं। बैट के साथ बॉल से भी कमाल दिखाने वाले कैलिस ने प्रूफ कर दिया है कि उनकी एज इस फॉर्मेट पर हावी नहीं हो रही है। कैलिस ने इस वल्र्ड कप में अभी तक 4.80 के इकॉनमी से 5 विकेट झटके हैं। साउथ अफ्रीका के बॉलर डेल स्टेन भी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में 3.16 की इकॉनमी से 3 विकेट झटके हैं।

इंडिया के तीन राइवल्स

 

 
TeamWon Lost Pts
Australia204
S Africa204
Pakistan204

 

 

 

 

 

सुपर-8 में इन टीमों के बीच होगा मुकाबला

 
DayGroup           
Teams                                                       
 THU                          Group 1Sri Lanka v New Zealand    (C1 v D2)

England v West Indies    (A1 v B2)

FRIGroup 2Pakistan v S Africa    (D1 v C2)

Australia v India    (B1 v A2)

SATGroup 1England v New Zealand    (A1 v D2)

Sri Lanka v West Indies    (C1 v B2)

SUNGroup 2
Australia v South Africa (B1 v C2)

Pakistan v India    (D1 v A2)

MONGroup 1

New Zealand v West Indies (B2 vD2)

Sri Lanka v England    (A1 v C1)

TUSGroup 2Australia v Pakistan      (B1 v D1)

India v South Africa    (A2 v C2)

 

 

Posted By: Inextlive