वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल मुकाबले में तूफानी अंदाज में आस्ट्रेलिया को 74 रनों से पटखकर फाइनल में जगह बना ली। क्रिस गेल (75 रन, 5 चौके, 6 छक्के) की ‘रन’बाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने आस्ट्रेलिया को 206 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 131 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से रामपाल ने तीन विकेट झटके। इसके साथ ही फाइनल में वेस्टइंडीज की टक्कर मेजबान श्रीलंका से होगी।

सेमीफाइनल में रनों की बारिश

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने आर। प्रेमदासा स्टेडियम में शुक्रवार को टी-20 वल्र्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रनों का टारगेट रखा। कैरेबियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बनाए, जिसमें सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के 41 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से बनाए गए नॉटआउट 75 रन शामिल है। वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन ब्रावो ने भी अपने बैटिंग से सबको चौंका दिया। ब्रावो ने 30 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। ब्रावो ने गेल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। बाद में कीरोन पोलार्ड ने रनों की बारिश कर दी और महज 15 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 38 रन बना दिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने दो, जबकि स्टार्क और डोर्थी ने एक-एक विकेट झटका।

आस्ट्रेलिया को झटका

वल्र्ड कप में शानदार फॉर्म में नजर आ रही आस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल मैच में गेल के साथ रामपाल के तूफान में उड़ गई। इंडीज के बॉलर्स के आगे कोई बैट्समेन टिक नहीं सका। आस्ट्रेलिया की ओर से कैप्टन बेले ने 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। बाकी कोई बैट्समेन सफल नहीं हो सका। इनफॉर्म बैट्समैन शेन वॉटसन भी महज 7 रन बना पाए। वेस्टइंडीज की तरफ से रामपाल ने तीन जबकि बद्री, पोलार्ड, सुनील नारायण ने दो-दो विकेट झटके।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk