28 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी मेट्रो रेल के आईआईटी कानपुर से लेकर मोतीझील तक के रूट का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद इस रूट पर मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. इससे पहले 20 से 22 दिसंबर के बीच सीएमआरएस मेट्रो संचालन को अनुमति देने के लिए फाइनल इंस्पेक्शन करेंगे. जिसे देखते हुए यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन अंतिम चरण की तैयारियों को पूरा करने के लिए पूरा जोर लगाए हुए है. थर्सडे को यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी कुमार केशव ने प्रॉयरिटी सेक्शन का निरीक्षण किया.

कानपुर (ब्यूरो) इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि उदघाटन के बाद यात्री मेट्रो रेल में सफर कर सकेंगे, लेकिन दिल्ली या लखनऊ की बजाय कानपुर मेट्रो में यात्रा करने के लिए कोई टोकन नहीं मिलेगा। बल्कि क्यूआर कोड के जरिए पैसेंजर्स मेट्रो रेल में सफर करेंगे। टिकटिंग की इस व्यवस्था को लागू करने के साथ ही स्मार्ट कार्ड भी बन कर आएंगे। जिससे मेट्रो रेल में सफर करना ज्यादा आसान और किफायती भी होगा।

अलर्ट मैसेज भी चल रहे
यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने थर्सडे को सबसे पहले एसपीएम हॉस्पिटल मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रॉयरिटी रूट पर 97 परसेंट काम पूरा कर लिया गया है। स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अलर्ट मैसेज भी अब चलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर तक सीएमआरएस की एनओसी मिलने की पूरी उम्मीद है। चार मेट्रो ट्रेनें आ चुकी हैं। जबकि 2 और ट्रेनें जल्द कानपुर पहुंच जाएंगी।

25 को सीएम लेंगे जायजा
25 दिसंबर तक कानपुर मेट्रो के प्रॉयरिटी कोरीडोर में मेट्रो ट्रेनों के संचालन को लेकर सीएमआरएस से एनओसी मिल जाएगी। 28 दिसंबर को प्रॉयरिटी कोरीडोर का पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे। इससे पहले 25 दिसंबर को लोकार्पण को लेकर सभी तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी आदित्यनाथ खुद भी कानपुर आ सकते हैं। यात्रियों के लिए मेट्रो ट्रेनों का संचालन 29 दिसंबर से शुरू होगा।

Posted By: Inextlive