लखनऊ यूनिवर्सिटी में सेशन 2021-22 का फस्र्ट सेमेस्टर एग्जाम जनवरी लास्ट या फरवरी के फस्र्ट वीक में प्रस्तावित है। यह पहला मौका होगा जब लखनऊ यूनिवर्सिटी अपनी क्षमता से करीब तीन गुना अधिक स्टूडेंट्स का एग्जाम कराएगी। इसकी वजह यह है एलयू में सीतापुर लखीमपुर-खीरी हरदोई और रायबरेली के डिग्री कॉलेजों को भी जोड़ दिया गया है। इन जिलों के करीब 400 कॉलेजों के एग्जाम भी एलयू को कराने होंगे। इसके लिए एलयू ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

लखनऊ (ब्यूरो)। ये एग्जाम कराना लखनऊ यूनिवर्सिटी के लिए एक बड़ी चुनौती हैं। सर्वाधिक मुश्किलें कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना होगा। एलयू की ओर से इन जिलों में एग्जाम कराने के लिए एक-एक कमेटी भेजी गई थी। कमेटी ने इन जिलों स्टूडेंट्स के फुली वैक्सीनेटेड न होने की स्थिति को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। सभी कॉलेजों को जनवरी महीने में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए कहा गया है। वहीं राजधानी के सभी 18 साल से अधिक आयु के स्टूडेंट्स का फुल वैक्सीनेशन हो चुका है।
80 फीसद को ही लगी वैक्सीन की दोनों डोज
एलयू के सूत्रों का कहना है कि कमेटी ने इन जिलों के डिग्री कॉलेजों से सेमेस्टर एग्जाम कराने के लिए कोरोना गाइडलाइन की तहत जानकारी मांगी थी। जिसके जवाब में बताया गया कि अभी करीब 20 फीसद स्टूडेंट को कोरोना की दूसरी डोज नहीं लगी है। इस पर कॉलेजों से कहा गया कि वह हर हाल में स्टूडेंट्स, टीचर्स और स्टाफ का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करे।

इसे भी जानें
- चारों जिले में 150 से 175 डिग्री कॉलेजों को बनाया जाएगा सेंटर
- हर जिले में करीब 30 से 50 सेंटर बनाए जाएंगे

एग्जाम के दौरान इसका रखा जाएगा ध्यान
- गेट पर ही स्टूडेंट्स का टेंपरेचर चेक किया जाएगा
- बिना मास्क लगाए किसी को नहीं सेंटर में जाने दिया जाएगा
- जो मास्क नहीं लाएंगे, उन्हें सेंटर पर मास्क उपलब्ध कराया जाएगा
- कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए अलग सेंटर बनाया जा सकता है
- 18 वर्ष से अधिक के छात्रों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य
- कमरे की क्षमता से आधे स्टूडेंट्स ही बैठाए जाएंगे

एलयू से जुड़े कॉलेज
जिला कॉलेज संख्या
लखनऊ 174
हरदोई 120
लखीमपुर खीरी 65
रायबरेली 70
सीतापुर 81

सभी जिलों में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार एग्जाम कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जो भी दिशा निर्देश हैं, वे सभी कॉलेजों को भेजे जा रहे हैं।
प्रो एएम सक्सेना, एग्जाम कंट्रोलर, एलयू

Posted By: Inextlive