रोडवेज की बसें जल्द होंगी शुरू, अवध के हजारों लोग होंगे लाभान्वित

LUCKNOW: परिवहन निगम लखनऊ के आसपास के 356 गांवों के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इससे लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में आने-जाने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी। लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, बहराइच, सिधौली समेत कई स्थानों से लगे गांवों में रहने वाले लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी और उनकी राह आसान बनेगी। इसके लिए 23 मार्गो का चयन किया गया है। इसके लिए बसों की अनुबंधन प्रक्रिया अंतिम दौर में है। अनुबंध होते ही सभी प्रमुख रूटों पर बसों का चलना शुरू हो जाएगा। परिवहन निगम प्रशासन अपनी अनुबंधित सेवाओं के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ रहा है।

--------------------

प्रमुख रूट, जिन पर बसें चलाने की है तैयारी

लखनऊ वाया बाराबंकी होकर जाने वाले मार्ग

-लखनऊ से बाराबंकी, सफदरगंज, महमूदाबाद, सिरौली गौसपुर

-बाराबंकी, माती, तिंदौला, बेहटा

-बाबागंज, गडि़या

-देवां, निगोहा अटाहरा, खिजना

-जाटा, बरौनी

-लक्षबर, बजहा, जकरिया, सहादतगंज

-बलछत, हरख, जैदपुर, बीबीपुर

-रामनगर, महादेवा, भिटौली

-कोठी, सेमरावा, असंद्रा, धनौली

-मंगलपुर, धौरहरा

-सहावपुर, जहांगीराबाद, सूरतगंज, रामनगर

-देवीगंज, भानपुर, ढेमा, अनारपट्टी

-रानीबाजार, तारागुमानपुर, बरदरी

-सिद्धौर, मऊगोरपुर

-----------------

इन ग्रामीण रूटों पर भी चलेंगी रोडवेज की बसें

-रामनगर, सुढि़यामऊ, फतेहपुर, देवा, माती, चिनहट, लखनऊ, बाराबंकी

-लखनऊ, इटौंजा, जमखनवा

-कलुआपुर, बहादुरगंज, रामपुर, मथुरा, चांदपुर, सेमरी

-तंबौर, रेउसा, महमूदाबाद, लखनऊ

-सैदापुर, चंद्रिका देवी, लखनऊ, सिधौली, बिसवां, रेउसा

-कुंवरगड्डी, नीलगांव, अटरिया, इटौंजा, लखनऊ, सिधौली

-सरैया, महमूदाबाद, लखनऊ, चहलारीघाट, बहराइच

-भगौतीपुर, रामपुर मथुरा, बांसुरा, चांदपुर, सेमरी चौराहा

-बरुवापुल, जगतपुर, रायबरेली, कानपुर

--------------------------------------

अनुबंध की प्रक्रिया पूरी होने की ओर है। इसी वित्तीय वर्ष में इसे पूरा कर लिया जाएगा। अनुबंध होते ही जल्द से जल्द इन 356 गांवों को जोड़ते हुए 23 रूटों पर बसों का संचालन अविलंब शुरू करा दिया जाएगा। इससे रोजाना राजधानी आने और आसपास के गांवों में आवागमन करने वाले हजारों लोग लाभान्वित होंगे। लक्ष्य है कि अधिक से अधिक गांवों को सेवित कर रोडवेज सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

-पल्लव बोस, क्षेत्रीय प्रबंधक, लखनऊ रीजन

Posted By: Inextlive