बीते आठ माह के दौरान राजधानी में रेड सिग्नल तोडऩे वाले वाहनों की संख्या 72 लाख से अधिक है। इनमें से अधिकतर लोगों का चालान राजधानी के विभिन्न चौराहों पर लगे करीब 700 कैमरों ने किया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। चौराहों पर अगर ट्रैफिक पुलिस नहीं है तो आप यह न समझें कि किसी की नजर आप पर नहीं है। सावधान आप कैमरे की नजर में हैं, इस स्लोगन का राजधानी में पूरी तरह फॉलो करना शुरू किया जा चुका है। यह बात दूसर है कि बहुत से लोग इससे अंजान हैं और उनके लिए आज भी रेड सिग्नल का मतलब ग्रीन ही है। यानि ये लोग अपने कुछ मिनट बचाने के लिए रेड सिग्नल तोडऩे में जरा भी संकोच नहीं करते हैं। बीते आठ माह के दौरान राजधानी में रेड सिग्नल तोडऩे वाले वाहनों की संख्या 72 लाख से अधिक है। इनमें से अधिकतर लोगों का चालान राजधानी के विभिन्न चौराहों पर लगे करीब 700 कैमरों ने किया है। इन सभी से अलग-अलग मदों में चालान की राशि भी वसूली गई है।132 चौराहों पर कैमरे लगे हैं


राजधानी में 540 चौराहे हैं, जिनमें से 132 चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से वाहनों पर नजर रखी जा रही है। इन चौराहों पर जैसे ही कोई वाहन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है, उसका चालान कट जाता है। चाहें फिर वह मामला रॉन्ग साइड चलने का हो या फिर ओवरस्पीड का।स्टॉप लाइन क्रॉस करने में भी आगे

बीते 8 माह के दौरान रेड सिग्नल जंप करने के बाद राजधानी में सर्वाधिक ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले स्टॉप लाइन क्रास करने के आए हैं। करीब 67 लाख मामले ऐसे दर्ज किए गए हैं।जरा सी चूक पड़ेगी भारीकई बार चौराहों पर रेड ग्रीन सिग्नल होने पर हम अनदेखी कर उसे क्रास कर लेते हंै। जल्दबाजी के चलते न केवल हम ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं बल्कि आप की जेब पर भी उसका असर पड़ेगा। ओवरस्पीड का जुर्माना ढाई हजार तक और रेड लाइट जंप में पांच सौ रुपये तक जुर्माना भरना होगा।पूरा हो चुका है ट्रॉयलइंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का ट्रायल अगस्त 2021 से फरवरी 2022 से तक था। ट्रायल पूरा होने पर सभी 132 चौराहों पर आईटीएमएस के तहत लगे कैमरे एक्टिव मोड में हैं और कंट्रोल रूम से निगरानी भी की जा रही है। हालांकि जिस स्पीड से चालान लगातार हो रहे है, उससे आने वाले दिनों में वाहन स्वामियों की जेब पर भारी असर पडऩे वाला हैैं।किस माह हुए कितने चालानमाह चालान संख्याअगस्त 2021 24,08,887

सितंबर 2021 25,23,977अक्टूबर 2021 23,88,079नवंबर 2021 29,01,042दिसंबर 2021 32,38,530जनवरी 20222 30,23,442फरवरी 2022 31,38,687मार्च 2022 32,42,746कौन सा नियम सर्वाधिक तोड़ा गयानियम संख्यारेड लाइट जंप 72,08,889स्टॉप लाइन क्रास 67,45,335ओवर स्पीड 24,72,832बिना हेलमेट 10,20,775रॉग साइट 29,92,927
तीन सवारी 14,375किस पर कितना जुर्मानाकारण जुर्मानारेड लाइट जंप 500 रुपएओवरस्पीड 2500 रुपएबिना हेलमेट 1000 रुपएतीन सवारी 1000 रुपएरॉग साइट 500 रुपए आईटीएमएस के तहत शहर में करीब 132 चौराहों पर कैमरे एक्टिव हैं। वह लगातार चालान भी कर रहे हैं। ट्रायल पूरा हो चुका है और अब लोग ट्रैफिक नियम तोड़ेंगे तो उन्हें भारी जुर्माना भरना होगा।-सुभाष शाख्य, डीसीपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive