- पुलिस को पत्र भेजकर सुरक्षा इंतजाम करने को कहा

- जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 26 को नामांकन, तीन को चुनाव

रुष्टयहृह्रङ्ख : जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दलों में सरगर्मी बढ़ी है वहीं पुलिस प्रशासन भी चुनाव शांतिपूर्वक निपटाने के लिए सतर्कता बरत रहा है। इतिहास से सबक लेते हुए प्रशासन ने पुलिस को सभी वोटरों की सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा है। राजधानी में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी राजनीतिक पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ी है। बीते कुछ चुनावों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस पर काबिज होने के लिए पार्टियों की ओर से जोड़-तोड़ से तमाम हथकंडे अपनाए गए। कई बार तो सदस्यों को जबरन बंधक बनाने और दबाव डालकर वोट कराने की भी शिकायतें सामने आ चुकी हैं। इस चुनाव में किसी तरह कानून-व्यवस्था की मुसीबत न हो, इसके लिए डीएम अभिषेक प्रकाश ने पुलिस आयुक्त को पत्र भेजा है। इसमें चुनाव का हवाला देते हुए सभी जिला पंचायत सदस्यों की सुरक्षा का इंतजाम दुरुस्त करने को कहा है।

प्रशासन ने जारी की वोटरों की सूची

जिला प्रशासन ने 26 जून को होने वाले नामांकन के लिए जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी कर दी है। सूची में 25 सदस्य हैं, जिनमें अध्यक्ष के लिए मुकाबला है। चूंकि लखनऊ अनुसूचित जाति महिला के लिए रिजर्व है इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि राजनीतिक दल किसे प्रत्याशी के रूप में उतारते हैं।

जिला पंचायत सदस्य करेंगे वोट

चिनहट वार्ड एक : पिछड़ी जाति महिला : शशि पाल

बीकेटी वार्ड दो : महिला : अनीता वर्मा

बीकेटी वार्ड तीन : अनुसूचित जाति : अरुण रावत

बीकेटी वार्ड चार : अनुसूचित जाति : महेश रावत

बीकेटी वार्ड पांच : अनारक्षित आशा वर्मा

- बीकेटी माल वार्ड छह : अनुसूचित जाति रेनू वर्मा

- माल वार्ड सात : अनुसूचित जाति राम प्यारी

- माल वार्ड आठ : अनुसूचित जाति महिला संतोष कुमारी

- माल मलिहाबाद वार्ड नौ : अनारक्षित निहाल अहमद

- मलिहाबाद वार्ड दस : महिला नीता रावत

- मलिहाबाद वार्ड 11 : पिछड़ी जाति यूसुफ

- मलिहाबाद वार्ड 12 : अनुसूचित जाति महिला पार्वती

- काकोरी वार्ड 13: अनुसूचित जाति पन्ना लाल रावत

- काकोरी वार्ड 14 : अनारक्षित

जितेंद्र कुमार

- काकोरी-सरोजनीनगर वार्ड 15 : अनुसूचित जाति पलक रावत

- सरोजनीनगर वार्ड 16 : पिछड़ी जाति कैप्टन यादव

- सरोजनीनगर वार्ड 17 : महिला

किरन सिंह

- मोहनलालगंज वार्ड 18 : अनुसूचित जाति विजय लक्ष्मी

- मोहनलालगंज वार्ड 19 : अनारक्षित अनिल भारद्वाज

- मोहनलालगंज वार्ड 20 : अनारक्षित जितेंद कुमार

-मोहनलालगंज वार्ड 21 : पिछड़ी जाति अरुण यादव

- गोसाईगंज वार्ड 22 : पिछड़ी जाति महिला सर्वेश कुमारी

- मोहनलालगंज-गोसाईगंज वार्ड : अनुसूचित जाति महिला नीतू रावत

- गोसाईंगज वार्ड 24 : पिछड़ी जाति विजय बहादुर

- गोसाईगंज वार्ड 25 : अनारक्षित

आरती रावत

चुनाव कार्यक्रम

- 26 जून : जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष संख्या 19 में 11 से तीन बजे के मध्य नामांकन। यदि वह लेने में अपरिहार्यत: असमर्थ होंगे तो कक्ष संख्या में 19 में ही अपर जिलाधिकारी पूर्वी नगर को दिए जा सकेंगे।

- नामांकन पत्रों की जांच : 26 को ही जांच के बाद तीन बजे से।

- नाम वापसी : 29 जून को 11 से तीन बजे के मध्य इसकी सूचना जिलाधिकारी न्यायालय को दी जाएगी।

मतदान : यदि निर्वाचन में विरोध होगा तो तीन जुलाई को जिलाधिकारी न्यायालय में ही मतदान ग्यारह बजे से होगा।

मतगणना : तीन जुलाई को मतदान के बाद तीन बजे से होगी।

Posted By: Inextlive