पैसों के लालच में दोस्तों ने युवक की हत्या कर उसका शव पुलिस सहायता केंद्र से चंद कदमों की दूरी पर कुएं में फेंक दिया. हत्यारोपी दोस्तों ने उसकी कार को एक ज्वैलर्स के यहां एक लाख रुपये में गिरवी रख दिया. सात दिनों से अपने सुहाग की के सलामती के लिए पुलिस के चक्कर काट रही थीं. युवक एक फरवरी को बुकिंग मिलने की बात कहकर निकला था. चार फरवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मोहनलालगंज में पत्नी ने दर्ज कराई थीं.

लखनऊ (ब्यूरो)। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हुलास खेड़ा गांव निवासी राम अचल संदिग्ध परिस्थितियों में एक फरवरी को कार समेत लापता गायब हो गया था। पत्नी सुमन की चार फरवरी को दी तहरीर पर पुलिस ने मोहनलालगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थीं। पुलिस ने रामअचल के मोबाइल रिकॉर्ड निकलवाए। सीडीआर रिपोर्ट में संदेह होने पर चार आरोपियों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ।

शराब पिलाने के बाद मौत के घाट उतारा
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि एक लाख रुपए के लिए राम अचल की कार को गोसाईगंज में एक ज्वैलरी शॉप पर गिरवी रख दी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार सुबह हुलास खेड़ा गांव के ही कुएं से मृतक रामअचल के शव को बरामद किया। आरोपियों ने बताया कि रामअचल की लोहे की रॉड से हत्या की। इससे पहले हत्यारोपी गांव के रामसुफल, राकेश कुमार उर्फ मोहबी और अनुराग उर्फ सचिन के साथ शराब पार्टी भी हुई थी।

शव को ठिकाने लगाया
आरोपियों ने बीते एक फरवरी की रात को ही कार मालिक राम अचल की हत्या के बाद उसके शव को गांव के बाहर पुलिस सहायता केंद्र से चंद कदमों की दूरी पर एक कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Posted By: Inextlive