- बीजेपी के हंगामे के बीच अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुई विधानसभा

LUCKNOW: मंगलवार को बीजेपी के हंगामे के बीच विधान सभा की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी। शून्यकाल के दौरान बीजेपी की ओर से मुलायम सिंह के उस बयान पर बहस कराने की मांग की गयी जिसमें मुलायम सिंह ने अधिकारियों और मंत्रियों पर कमीशन खोरी की बात कही थी। इस पर संसदीय कार्यमंत्री आजम खां ने बिना नाम लिये प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधना शुरू कर दिया। आजम खां ने कहा कि बहस उस पर भी होनी चाहिए जिसमें एक बादशाह की बीवी को अपने हक की लड़ाई के लिए आरटीआई लगानी पड़ रही है।

दिया था आदेश

इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी के डॉ। लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने पूछा कि सहकारी कताई मिलों को निजी क्षेत्र में देकर उन्हें चलाये जाने पर सरकार विचार कर रही है? इसके जवाब में सरकार की ओर से बताया गया कि प्रदेश की नौ सहकारी कताई मिलों को यूजर चार्जेज लेकर निजी क्षेत्र की भागीदारी से चलाये जाने का आदेश इसी महीने की क्ख् तारीख को दिया गया है। प्रश्नकाल के बाद विभागों का संशोधन बिल पास कराया गया। इसके अतिरिक्त नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या की ओर से एक बार फिर लॉ एण्ड आर्डर का मामला उठा। इसी के बाद बीजेपी की ओर से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के मौके पर सपा सुप्रीमो द्वारा उठाये गये सवालों पर चर्चा कराये जाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू हो गया जिस पर संसदीय कार्यमंत्री की टिप्पणी से मामला और गरमा गया जिसके बाद अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कार्रवाई को अनिश्तिकाल के लिए स्थगित कर दिया।

Posted By: Inextlive