नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि डेंगू के प्रकोप को देखते हुए लखनऊ की नालियों की सफाई व सिल्ट उठान कार्य की मॉनिटरिंग सुपरवाइज खुद करें और मॉनिटरिंग रिपोर्ट अपने वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध करवाएं।


लखनऊ (ब्यूरो)। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने सभी जोन में सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी फ्लाईओवर्स की नियमित रूप से सफाई की जाए साथ ही नालियों से सिल्ट निकालकर समयबद्ध तरीके से उसे उठाया भी जाए। जिससे जनता को परेशानी न हो। उन्होंने कई बिंदुओं पर निर्देश भी जारी किए।ये निर्देश जारी किए-डेंगू के प्रकोप को देखते हुए शहर की नालियों की सफाई व सिल्ट उठान कार्य की मॉनिटरिंग सुपरवाइज खुद करें और मॉनिटरिंग रिपोर्ट अपने वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध करवाएं।-शहर में सड़कों व मुख्य मार्गों पर सुबह व शाम दोनों समय नियमित रूप से साफ सफाई करवाई जाए।-उद्यान अधीक्षक को हॉर्टिकल्चर वेस्ट का नियमित उठान करवाये जाने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही प्रत्येक वार्ड में हॉर्टिकल्चर वेस्ट उठान की जिम्मेदारी, वहां के सुपरवाइजर को दी गई।


-इसके साथ ही सात दिनों के बाद सभी सुपरवाइजरों के साथ कि जाने वाली अगली समीक्षा बैठक में अपने अधीनस्थ सभी सफाई कर्मचारियों का संपूर्ण लेखा जोखा प्रस्तुत करने के साथ ही इन सात दिनों में उनकी उपस्थिति व अनुपस्थिति का ब्यौरा प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए।

-नगर आयुक्त ने कहा कि निरीक्षण में उक्त सभी बिंदुओं को बेहतरी के साथ सुनिश्चित करने व इनके बेहतर व्यवस्थापन को पाए जाने पर संबंधित वार्ड को पुरस्कृत भी किया जाएगा।जनता से संवादयह भी निर्देश दिए गए कि सभी वार्डों की जनता के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर संवाद भी किया जाए और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की जाए। कोई भी व्यक्ति खुले में वेस्ट न फेंके, इसका भी ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही जिन खाली प्लॉट्स में वेस्ट के ढेर लगे हुए हैैं, उन पर भी एक्शन लिए जाने की तैयारी है।

Posted By: Inextlive