वाराणसी (ब्यूरो)ग्रीन कॉरीडोर पर बाबतपुर से बीएचयू तक बहुत जल्द ही गाडिय़ां फर्राटा भरेंगीमंडुवाडीह चौराहे के पास फ्लाईओवर और भिखारीपुर के पास टी सेप में फ्लाईओवर बनेगाइसके साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए सारनाथ रेलवे स्टेशन से रिंगरोड को कनेक्ट करने के लिए भी फ्लाईओवर बनाया जाएगासेतु निगम ने बनारस में तीन नये फ्लाईओवर का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया हैइन तीनों फ्लाईओवर की लागत लगभग 350 करोड़ रुपये हैएक तरह से ये महमूरगंज-मंडुवाडीह, ककरमत्ता और सारनाथ फ्लाईओवर का विस्तार भी हैनये फ्लाईओवर बनने के बाद मंडुवाडीह चौराहे और भिखारीपुर के पास रोजाना दिन में हर वक्त लगने वाले भयंकर जाम से निजात मिलेगी.

मंडुवाडीह चौराहे पर 54.84 करोड़ से फ्लाईओवर

फुलवरिया फोरलेन चालू होते ही जाम का नया प्वाइंट मंडुवाडीह चौराहा बन गया हैहर दिन ही नहीं, बल्कि दिन में हर घंटे यहां लंबा जाम लगता हैइसके चलते बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर, कैंसर हास्पिटल, एम्स के नाम से विख्यात सरसुंदरलाल अस्पताल जाने वाले मरीजों को हमेशा जान का खतरा बना रहता हैकई बार तो बीएचयू पहुंचने से पहले ही मरीज दम तोड़ देता हैफुरवरिया फोरलेन से बीएचयू वाया मंडुवाडीह रोजाना डेढ़ लाख वाहनों की आवाजाही रहती हैइस समस्या से निजात के लिए सेतु निगम ने मंडुवाडीह चौराहे 676 मीटर लंबा टू लेन फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया हैइस पर 54.84 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान हैइस चौराहे पर पुल बनने से समय और धन की बचत होगीसाथ ही शहर को जाम और प्रदूषण से भी निजात मिलेगी.

भिखारीपुर चौराहे पर 1082 मीटर का पुल

बाबतपुर से बीएचयू के बीच भिखारीपुर चौराहा भी पड़ता है, जो आखिरी बाईपास और सुंदरपुर को जोड़ता हैमंडुवाडीह की तरह यहां भी अक्सर जाम लगता हैइस समस्या से निजात के लिए सेतु निगम ने भिखारीपुर चौराहे पर 1082 मीटर लंबा टू लेन फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है, जो टी सेप में होगाटी सेप फ्लाईओवर का एक टेल बनारस रेल इंजन कारखाना गेट और दूसरा नारिया की ओर होगातीसरा हिस्सा आखिरी बाईपास की तरफ पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम कार्यालय तक जाएगाइसकी अनुमानित लागत 116.29 करोड़ रुपये की हैइस फ्लाईओवर के निर्माण से बीएचयू और चुनाव मिर्जापुर जाने वालों के लिए बड़ी राहत होगी.

सारनाथ में एलिवेटेड मार्ग का प्रस्ताव

पुलिस और प्रशासन के प्रयास के बावजूद सारनाथ में जाम की समस्या खत्म नहीं हो रही हैआमजन के साथ पर्यटकों की सुविधा के लिए लगातार रणनीति तैयार हो रही हैरिंग रोड से सारनाथ तक आने के लिए कोई चौड़ा मार्ग नहीं हैइसलिए सेतु निगम ने रिंग रोड से कस्तूरबा गांधी विद्यालय होते हुए सारनाथ रेलवे स्टेशन रोड तक 1180 मीटर तक फोरलेन एलिवेटेड मार्ग का प्रस्ताव तैयार किया हैइसकी अनुमानित लागत 179.30 करोड़ रुपये की हैइसके निर्माण के बाद प्रयागराज, लखनऊ और बाबतपुर से गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ की ओर से जाने वाले पर्यटक और तीर्थ यात्री रिंग रोड से सीधे सारनाथ बौद्ध धार्मिक स्थल के साथ सारनाथ रेलवे स्टेशन तक शीघ्र पहुंचेंगे.

शासन के पास प्रस्ताव बनाकर भेजा गया हैइसमें डिजाइन और लागत राशि भी शामिल किया गया हैभिखारीपुर चौराहे के पास प्रस्तावित फ्लाईओवर शहर का पहला टी सेप होगाइसके निर्माण से बाबतपुर से बीएचयू तक बिना जाम के ही शीघ्र पहुंचने की सुविधा होगीसाथ ही प्रदूषण से भी राहत मिलेगी.

दीपक गोविल, जीएम, सेतु निगम