लखनऊ यूनिवर्सिटी के तिलक गर्ल्स हॉस्टल में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स बीएफए की थर्ड ईयर छात्रा अंशिका गुप्ता 21 ने बुधवार शाम पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। घटना को छात्रा ने उस समय अंजाम दिया जब वह अपने हॉस्टल कमरे में अकेली थी।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी के तिलक गर्ल्स हॉस्टल में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) की थर्ड ईयर छात्रा अंशिका गुप्ता (21) ने बुधवार शाम पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। घटना को छात्रा ने उस समय अंजाम दिया, जब वह अपने हॉस्टल कमरे में अकेली थी। पुलिस जांच में सामने आया कि अंंशिका अपने जानकार से वाट्सएप पर वीडियो कॉल कर रही थी, इस दौरान उसने पंखे से लटकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दरवाजा न खुलने पर दी पुलिस को सूचना


घटना बुधवार शाम करीब 5.30 बजे की है। लखनऊ यूनिवर्सिटी के तिलक गर्ल्स हॉस्टल से पुलिस को सूचना मिली कि फर्स्ट फलोर स्थित अपाला ब्लॉक के एफ-12 में एक युवती दरवाजा नहीं खोल रही है। अंदर झांक देखा तो वह पंखे से लटकी है। सूचना पर हसनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है, जिसके बाद टीम खिड़की कांच तोड़कर अंदर पहुंची। पाया कि युवती पंंखे से चुन्नी के सहारे लटकी है। पास में उसका मोबाइल और लैपटॉप पड़ा हुआ था। जांच में पता चला कि उसपर वीडियो कॉलिंग हो रही थी।दो सहेलियों के साथ रहती थी अंशिका

पुलिस जांच में सामने आया कि इस कमरे में माइको फाइनेंस में काम करने वाले प्रयागराज के अल्लापुर निवासी अशोक अग्रहरि की बेटी अंशिका गुप्ता रहती थी। वह एलयू में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स थर्ड ईयर की छात्रा थी। वह यहां पर दो अन्य सहेलियों के साथ रहती थी। बुधवार को अंशिका के साथ रहने वाली दो छात्राएं खरीदारी करने मार्केट गई थीं। कुछ देर बाद वे वापस लौटीं तो हॉस्टल का कमरा अंदर से बंद था। सहेलियां काफी देर तक बाहर खड़ी होकर दरवाजा खटखटाती रहीं, लेकिन अंदर से कोई जबाव नहीं आया। किसी तरह सहेलियों ने खिड़की से झांक कर देखा तो अंशिका का शव फंदे से लटकता पाया।डेडबॉडी ले जाने के दौरान छात्रों ने रोकी एंबुलेंसअंशिका की मौत के बाद छात्रावास में एलयू के सैकड़ों छात्र एकत्र हो गए। इसके बाद छात्रों ने एम्बुलेंस को रोक लिया और मामले की जांच कराए जाने की मांग को लेकर वह हंगामा करने लगे। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि अंशिका ने यह आत्मघाती कदम उठाने से पहले मोबाइल कैमरा ऑन कर वीडियो रिकॉर्ड के लिए छोड़ दिया था। इसके बाद वह फंदे पर लटक गई।फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी ने फॉरेंसिक टीम ने हॉस्टल के कमरे से साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।बयान के लिए थाने बुलायापुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि अंशिका वाराणसी निवासी रितिक नामक के अपने एक दोस्त से बात कर रही थी। पुलिस ने युवक की पहचान भी कर ली है। पुलिस अब युवक को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया है। बयान के आधार हसनगंज थाना पुलिस आगे की कार्यवाई करेगी। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों के बीच में एक दिन पहले किसी बात को लेकर बहस हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते अंशिका ने यह कदम उठाया।अंशिका का शव फंदे पर लटकता मिला था। जांच में सामने आया कि वह वीडियो कॉलिंग पर थी। आत्महत्या का कारण क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है। हर पहलू पर जांच की जा रही है।मनीषा सिंह, एडीसीपी सेंट्रल

Posted By: Inextlive