Lucknow: लखनऊ यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को वैलेंटाइंस डे पर प्रेमियों को खदेडऩे के पूरे इंतजाम किए गए थे. लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. मनोज दीक्षित ने अपने विशेष दस्ते केसाथ यूनिवर्सिटी कैम्पस का गश्त लगाया और सभी को परिसर से बाहर खदेड़ा गया. कैम्पस में सिर्फ स्टूडेंट्स को ही नहीं बल्कि हर किसी को परिसर से बाहर किया गया जो बेवजह टहल रहे थे.


सुबह से दिखी सख्ती

यूनिवर्सिटी में छुट्टी रद्द होने से विभाग तो खुले थे, लेकिन सभी क्लासेस सस्पेंड थे। स्टूडेंट्स की छुट्टी होने के कारण सभी घूमने वालों को कैम्पस से बाहर का रास्ता दिखाया गया। इस संबंध में प्रॉक्टर का कहना है कि यूनिवर्सिटी में जब क्लासेस संचालित नहीं हो रही तो स्टूडेंट्स का कैम्पस में क्या काम। आज के दिन कैम्पस में बाहरी लोगों के प्रतिबंध को लेकर पहले से ही दिशा निर्देश जारी कर दिए गए। यूनिवर्सिटी में प्रतिबंध के बावजूद कुछ बाहरी स्टूडेंट्स कैम्पस में घूमते नजर आए.

काम से आए लोगों पर भी गिरी गाज

वैलेंटाइंस डे का चेकिंग अभियान सिर्फ घूमने वाले स्टूडेंट्स और लोगों पर ही नहीं, बल्कि जो लोग किसी काम से कैम्पस आए थे उन पर भी भारी पड़ा। चेकिंग अभियान में प्रॉक्टर दल को जो भी दिखाई दिया, उससे पूछताछ शुरू हो गई। इसमें कुछ लोग किसी काम से यूनिवर्सिटी में आए थे। लेकिन यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट्स न होने से दल ने उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। सिर्फ उन्हें कैम्पस में रुकने की अनुमति मिली जिनके जवाब से चेकिंग दल संतुष्ट हुआ.

Posted By: Inextlive