-गोमती नदी व कुकरैल नाले के दोनों ओर स्थापित 44 बैरलों पर स्थित फाटकों की ओवर हालिंग रख रखाव व सभी पम्पिंग प्लांट्स की टेस्टिंग व अनलोड चेकिंग का कार्य पूरा कराया जाए।


लखनऊ (ब्यूरो)। नाला सफाई को लेकर डीएम सूर्यपाल गंगवार काफी सख्त नजर आ रहे हैैं। उन्होंने नालों की सफाई की वीडियोग्राफी ड्रोन या अन्य माध्यम से कराने के आदेश दिए हैैं। उन्होंने ये निर्देश भी दिए हैैं कि सात दिन के अंदर इस संबंध में रिपोर्ट भी दी जाए। वह गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संभावित बाढ़ की तैयारियों के संबंध में बैठक कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि नालों की सफाई को लेकर हर माह समीक्षा की जाएगी।ये निर्देश भी जारी किए-गोमती नदी व कुकरैल नाले के दोनों ओर स्थापित 44 बैरलों पर स्थित फाटकों की ओवर हालिंग, रख रखाव व सभी पम्पिंग प्लांट्स की टेस्टिंग व अनलोड चेकिंग का कार्य पूरा कराया जाए।


-सिंचाई विभाग के द्वारा पम्पिंग स्टेशनों से गोमती नदी तक सभी नालों की सफाई कराई जानी है और ये कार्य प्रगति पर है। ऐसे में नाला सफाई की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।-अब निरंतर रूप से नालों की सफाई होगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व टीम बना कर अगले सात दिन में सभी नालो की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए फोटो सहित रिपोर्ट देंगे।

-नगर निगम व सिंचाई विभाग को निर्देश दिए गए कि अस्थाई पम्पिंग सेट की सूची तैयार कराई जाए। यदि पम्पिंग सेट की संख्या कम है तो किराये पर पम्पिंग सेट की व्यवस्था की जाए।-जलकल विभाग को बाढग़्रस्त एवं जल भराव वाले क्षेत्रों में पीने योग्य शुद्ध पानी के टैंकरों की उपलब्धता एवं टैंकरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये गये।-बाढग़्रस्त एवं जल भराव वाले क्षेत्रों, गांवों को तहसील स्तर पर चिन्ह्ति करते हुए एवं निकटतम सुरक्षित स्थान की सूची डीएम को उपलब्ध कराई जाएगी।-सभी तहसील, विभाग व सभी यूनिट जि़ला स्तरीय आपदा राहत योजना की तर्ज पर अपनी अपनी आपदा राहत योजना बनाएंगे।-यदि बाढ़ की स्थिति बनती है तो बाढग़्रस्त क्षेत्रों में पेयजल व चिकित्सा की व्यवस्था सहित खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति एवं गोताखोरों की व्यवस्था की जाए।

Posted By: Inextlive