चौक मिर्जा मंडी में व्यापारी और उनकी दिव्यांग मौसी को बंधक बनाकर 60 लाख की ज्वैलरी लूटने के मामले में पुलिस बदमाशों के करीब पहुंचने का दावा कर रही है। सीसी फुटेज से मिले सुराग के बाद पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी थी। इसमें शामिल करीबी एक परिचित का भी हाथ है। पुलिस को कॉल डिटेल से घटना में शामिल लोगों के बारे में पता चला है। इस आधार पर पड़ताल की जा रही है।

लखनऊ (ब्यूरो) । मिर्जा मंडी निवासी विवेक कुमार चावला एंटीक सामान की खरीद फरोख्त करते हैं। उनके घर पिछले महीने दो युवक आये और एक जमीन का सौदा करने के बहाने घर में घुस गये। दोनों ने विवेक व मौसी कामिनी को बंधक बना लिया। विरोध करने पर दोनों की पिटाई कर आलमारी से 60 लाख की कीमत के गहने और सात लाख रुपये लूट ले गये। पुराने चांदी के सिक्के से भरी थैली भी उठा ले गये थे।

कॉल डिटेल खंगाली

एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि शुरुआती पड़ताल में एक करीबी के शामिल होने की बात सामने आ गई थी। इसके बाद कई लोगों की कॉल डिटेल खंगाली गई थी। सीसी फुटेज से भी काफी मदद मिल रही है। इसके अलावा विवेक कुमार के सम्पर्क में रहने वाले कई लोगों से भी पूछताछ की गई। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि टीम को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। कुछ नाम भी प्रकाश में आये हैं पर इनके बारे में पड़ताल चल रही है।

Posted By: Inextlive