परिजनों के द्वारा हंगामे की सूचना पर इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक पांडेय पुलिस टीम के साथ पहुंचे। साथ ही एडीसीपी ईस्ट अली अब्बास भी पहुंचे। पुलिस टीम ने परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया।


लखनऊ (ब्यूरो)। विवेकखंड-1 में रहने वाले सौरभ ने शुक्रवार को गोमती नदी में छलांग लगा दी। मामले की सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शनिवार सुबह नदी में तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद उसका शव बरामद हुआ। पिता ने सौरभ की रिश्ते में मौसी लगने वाली स्वीटी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कार्रवाई की मांग को लेकर दोपहर गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पास परिजनों ने शव रखकर जाम लगाया और जमकर हंगामा किया।मेरे परिवार और स्वीटी का ध्यान रखना


सौरभ के पिता दिनेश उर्फ गुड्डू का कहना है कि बेटा चिनहट में एक लैब में नौकरी करता था। शुक्रवार शाम करीब चार बजे बेटे ने पारिवारिक वाट्सएप गु्रप पर मैसेज डाला था। जिसमें लिखा था कि मेरे परिवार और स्वीटी का ध्यान रखना। मैसेज देखकर भाभी ने घरवालों को फोन कर सूचना दी। बेटे को कई बार फोन किए गए पर रिसीव नहीं हुआ। फिर पुलिस ने फोन रिसीव किया और घटना की जानकारी दी।प्रताड़ित करती थी स्वीटी

घटना के बाद परिवारजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में खोजबीन शुरू की। शनिवार सुबह शव मिला। दिनेश ने बताया कि स्वीटी जैकब बेटे की रिश्ते की मौसी है। वह हुसैनगंज में रहती है। बेटा उनसे फोन पर बात करते हुए घर से निकला था। स्वीटी बेटे को प्रताड़ित कर रही थी, जिससे तंग आकर उसने नदी में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद घरवाले पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गोमतीनगर स्टेशन के पास पहुंचे और सड़क जाम कर दी।आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्जपरिजनों के द्वारा हंगामे की सूचना पर इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक पांडेय पुलिस टीम के साथ पहुंचे। साथ ही एडीसीपी ईस्ट अली अब्बास भी पहुंचे। पुलिस टीम ने परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया। तहरीर लेकर इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक कुमार पांडेय ने सौरभ की रिश्ते की मौसी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया, जिसके बाद परिजन बेटे का शव लेकर चले गए।

Posted By: Inextlive