I next की ओर से आयोजित दो दिवसीय Education Expo Friday को फीनिक्स मॉल में शुरु हुआअपनी queries को दूर करने के लिए पहुंचे सैकड़ों students


Lucknow: स्टूडेंट्स की करियर से जुड़ी प्राब्लम को साल्व करने और उसे एक नई दिशा देने के लिए शुक्रवार को दो दिवसीय आई नेक्स्ट और एमटीएस एजुकेशन एक्सपो फीनिक्स मॉल में शुरु हो गया। एजुकेशन एक्सपो के शुरु होने के साथ ही स्टूडेंट्स की क्वेरीज भी शुरु हो गईं। बीटेक में कौन से कोर्सेज बेहतर फ्यूचर दे सकते हैं तो एमबीए करने के बाद किस कॉलेज का प्लेसमेंट कितना रहता है.
यही नहीं आईआईटी और कैट को क्रेक करने के लिए कौन सी कोचिंग का रिजल्ट बेस्ट है और कॉलेजेज का पैकेज क्या हैं, इन सभी क्वेरीज के लिए स्टूडेंट्स की भारी भीड़ एजुकेशन एक्सपो में जुटी थी। आई नेक्स्ट एमटीएस एजुकेशन एक्सपो की इनॉगरेशन सेरेमनी में आई नेक्स्ट के संपादक और सीओओ आलोक सांवल, एसोशिएट एडिटर शर्मिष्ठा शर्मा, आई नेक्स्ट के जीएम पंकज पाण्डेय मौजूद थे जबकि उनके साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर आवेश हजेला, एसकेडी एकेडमी के एसकेडी सिंह, गोयल इंस्टीट्यूट के महेश गोयल, रुबिक्स रोस्ट्रम के डायरेक्टर आदित्य श्रीवास्तव मौजूद थे। जिन्होंने दीप जलाकर एजुकेशन एक्सपो की शुरुआत की.
एजुकेशन एक्सपो में आए शुभम वर्मा और विवेक सिंह ने अभी हाल ही में 12 का एग्जाम पास किया है। सुबह से ही यह दोनों स्टूडेंट्स अपनी क्वेरीज को लेकर एजुकेशन एक्सपो पहुंच गए थे। शुभम ने बताया कि बोर्ड एग्जाम पास करने के बाद उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि किस फील्ड को अपना करियर बनाए। शुभम बताते हैं कि आई नेक्स्ट और एमटीएस एजुकेशन एक्सपो न्यूज पेपर पढऩे के बाद वह यहां पर आए हैं। जहां पर उनकी सारे कंफ्यूजन को एक्सपर्ट ने सॉल्व कर दिया.
विवेक बताते हैं कि यहां पर सिटी के कई नामी इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज इनमें अम्बालिका इंस्टीट्यूट, आरआर इंस्टीट्यूट, एसएमएस कॉलेज फार मैनेजमेंट साइंसेज, एमजी इंस्टीट्यूट, अंसल इंस्टीट्यूट, एमजीएमटी इंस्टीट्यूट के स्टाल पर जाकर मेरा सारा कंफ्यूजन दूर हो गया.
Animation और Aviation पर जोर
आई नेक्स्ट और एमटीएस एजुकेशन एक्सपो में बीटेक और एमबीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स करने वाले कैंडीडेट्स की भीड़ तो थी ही साथ ही एनिमेशन और एविएशन जैसे कोर्स करने की चाह रखने वाले भी कम नहीं थे। फ्रेंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर हॉस्टेस ट्रेनिंग के स्टाल पर स्टूडेंट्स यहां पर चलने वाले कोर्सेज के बारे में पता कर रहे थे.
इसके अलावा वह यह भी जानने में लगे हुए थे कि इन कोर्सेज को करने के बाद जॉब गारंटी कितनी है। स्टाल पर मौजूद एक्सपर्ट उनके हर सवाल का जवाब दे रहे थे और उनको बता रहे थे कि एविएशन इंडस्ट्री कितनी तेजी से ग्रो कर रही है। वहीं एजुकेशन एक्सपो में अपने कल्पनाओं को हकीकत का जमा पहनाने के लिए स्टूडेंट्स की भीड़ माया एकेडमी ऑफ एडवांस सिनेमेटिक्स के स्टाल पर जमा थी.
यहां पर स्टूडेंट्स डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में पता कर रहे थे साथ ही प्लेसमेंट की जानकारी भी हासिल कर रहे थे। दर्जनों स्टूडेंट्स ने यहां पर अपने रजिस्ट्रेशन कराए और एनिमेशन इंडस्ट्री के बारे में जाना.
IIT, PMT का सफर बना आसान
आईआईटी, कैट, पीएमटी और सीपीएमटी जैसे कम्पटीशन क्रेक करना हर स्टूडेंट्स का सपना होता है। मगर बदले हुए पैटर्न ने स्टूडेंट्स की परेशानियों को बढ़ा दिया है। वह तैयारी तो करना चाहते हैं लेकिन शुरु कहां से करें उनकी समझ में नहीं आ रहा। स्टूडेंट्स के इन्हीं कंफ्यूजन को दूर करने के लिए आईआईटी की तैयारी कराने वाली कोचिंग रूबिक्स रोस्ट्रम, बंसल क्लासेज, कैट की तैयारी कराने वाली बियांड करियर और पीएमटी और सीपीएमटी की तैयारी कराने वाली एसकेडी इंस्टीट्यूट एंड कॉलेज के स्टाल पर मौजूद एक्सपर्ट ने इन कंफ्यूजन को दूर किया और उनको आईआईटी, पीएमटी और कैट का सफर आसान करने के गुर दिए.
इनमें जॉब मिलना है आसान
बीटेक और एमबीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद हर स्टूडेंट की बस एक ही तमन्ना होती है कि उसको बेस्ट सैलरी पैकेज पर नौकरी मिल जाए। बीटेक और एमबीए के अलावा भी कुछ कोर्सेज ऐसे हैं जो आप को अच्छी सैलरी और बेहतर जॉब दिला सकते हैं। एफआई नर्सिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मोहसिन इकबाल बताते हैं कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी जॉब की अपार संभावनाएं हैं.
उन्होंने बताया कि डिप्लोमा इन आप्टोमैट्री और ओटी टेक्नीशियन के कोर्स करने के बाद भी अच्छी सैलरी पैकेज पर स्टूडेंट्स को जॉब मिल रही हैं। आईजोम इंस्टीट्यूट के मोहित बताते हैं कि मीडिया इंडस्ट्री तेजी से ग्रो कर रही है। यही वजह है कि स्टूडेंट्स का रुझान मीडिया कोर्सेज की तरफ बढ़ा है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रानिक, प्रिंट मीडिया के साथ रेडियो की दुनिया में गजब का बूम आया है इसलिए इस इंडस्ट्री में जॉब की भरमार है.
SBI काउंटर पर उमड़ी भीड़
बेस्ट करियर चुनने के लिए इंस्टीट्यूट के काउंटर के साथ साथ एजुकेशन लोन के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए एसबीआई काउंटर पर भी स्टूडेंट्स की भारी भीड़ जमा हुई। एजुकेशन लोन के लिए क्या फार्मेलिटी होती है। एजुकेशन लोन पर बैंक कितना इंट्रेस्ट लेता है और यह कितने दिन में मिल जाता है.
एसबीआई काउंटर पर मौजूद अधिकारी उनकी क्वेरीज को दूर कर रहे थे। इसके साथ ही एमटीएस के काउंटर पर भी स्टूडेंट्स की काफी भीड़ नजर आई। एमटीएस के अधिकारियों ने बताया कि स्टूडेंट्स हाई स्पीड इंटरनेट और उनकी मोबाइल सेवाओं के बारे में पूछताछ कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कंपनीज ने स्टूडेंट्स को कई तरह की स्कीम के बारे में बताया.
इनको मिले गिफ्ट
आई नेक्स्ट और एमटीएस एजुकेशन एक्सपो में आने वाले स्टूडेंट्स को करियर की सही दिशा के साथ साथ अटे्रक्टिव गिफ्ट से भी नवाजा जा रहा था। एक्सपो में रजिस्ट्रेशन कराने वाले कई स्टूडेंट्स को निकॉन की तरफ से वॉलेट और रिस्ट वॉच दी जा रही थी जबकि मेरा डिस्काउंट कार्ड की ओर से आकर्षक गिफ्ट दिये जा रहे थे। एजुकेशन एक्सपो में सबसे पहला गिफ्ट राशि मिश्र के नाम रहा.
राशि ने बताया कि करियर की सही गाइड लाइन के साथ अट्रेक्टिव गिफ्ट भी मिलेगा यह नहीं सोचा था। गिफ्ट पाने वाली प्रियंका ने बताया कि वह फ्रेंड के साथ यहां आई थी लेकिन एजुकेशन एक्सपो देख कर वह एनिमेशन कोर्स की जानकारी लेने पहुंच गईं, खुशी इस बात की है कि जानकारी के साथ उनको गिफ्ट हैंपर भी मिल गया। इसके साथ अंकित, सचिन, चारु और समरेन्द्र भी गिफ्ट पाकर फूले नहीं समा रहे थे.
Cancel किया trip
आलमबाग में रहने वाली उपेन्द्र खन्ना शुक्रवार को किसी रिश्तेदार के फंक्शन में शामिल होने के लिए बनारस जा रही थीं लेकिन आई नेक्स्ट एजुकेशन एक्सपो की खबर पढऩे के बाद उन्होंने अपनी ट्रिप कैंसिल कर दी। उपेन्द्र खन्ना ने बताया कि उनकी बेटी प्रतिष्ठा एनिमेशन में अपना करियर बनाना चाहती है इसलिए वह ट्रिप कैंसिल करके एजुकेशन एक्सपो में शामिल होने के लिए आईं। उन्होंने बताया कि वह आई नेक्स्ट की रेग्युलर रीडर हैं और एक्सपो में आकर उनकी बेटी की सभी क्वेरीज दूर हो गईं। इसके लिए उन्होंने आई नेक्स्ट का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया.

Posted By: Inextlive