डिप्टी सीएम ने कहा कि लोकबंधु अस्पताल में 318 बेड हैं। ऐसे में सभी डॉक्टरों की जिम्मेदारी है कि वे रोगियों की देखभाल अच्छी तरह से करें। सुबह और शाम को जरूर राउंड लें। भर्ती रोगियों की सेहत की निगरानी करें। सुबह आठ बजे से ओपीडी का संचालन हो जाये।


लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश में ब्रेन की बीमारियों से पीडि़तों की जांच आसान होगी। इसके लिए सभी जिलास्तरीय अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन लगाने की प्रक्रिया चल रही है। अभी 62 अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन लगाई जा चुकी है। जल्द ही बाकी जिलों के अस्पतालों में मशीन लगाई जायेगी। यह बातें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को लोकबंधु अस्पातल में सीटी स्कैन मशीन के शुभारंभ के अवसर पर कही।मुफ्त में मिलेगी सुविधा


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त सीटी स्कैन जांच की सुविधा रोगियों को उपलब्ध कराई जा रही है। लखनऊ के लोहिया, सिविल व लोकबंधु अस्पताल में मुफ्त सीटी स्कैन जांच की सुविधा हो गई है। दो से तीन घंटे में मरीजों को रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जायेगी। इस मौके पर विधायक राजेश्वर सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ। लिली सिंह, अस्पताल की निदेशक डॉ। दीपा त्यागी, एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।जान बचाने में मिलेगी मदद

सीएमएस डॉ। एसके सक्सेना ने बताया कि सीटी स्कैन की लगने की कवायद कई महीनों से चल रही थी। एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन लग जाने से एक्सीडेंटल मरीजों के इलाज में होने वाले विलंब को कम किया जा सकता है। मरीजों को बचाया जा सकता है।नियमित राउंड लेंडिप्टी सीएम ने कहा कि लोकबंधु अस्पताल में 318 बेड हैं। ऐसे में सभी डॉक्टरों की जिम्मेदारी है कि वे रोगियों की देखभाल अच्छी तरह से करें। सुबह और शाम को जरूर राउंड लें। भर्ती रोगियों की सेहत की निगरानी करें। सुबह आठ बजे से ओपीडी का संचालन हो जाये।दवाओं की कमी न होने देंउन्होंने कहा अस्पताल दवाओं के लिए बफर सिस्टम विकसित करें। दो से तीन माह का स्टॉक बनाये। जिन दवाओं की एक्सपायरी डेट नजदीक हो उनकी खपत प्राथमिकता के आधार पर करें।जल्द खुलेगा ब्लड बैंकअस्पताल में जल्द ही ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसकी प्रक्रिया आखिरी दौर में है। इससे मरीजों को खून के लिए दूसरे अस्पतालों तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। मैं खुद इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहा हूं।

Posted By: Inextlive