झूलेलाल वाटिका में चल रहे दीपावली मेला के दूसरे दिन हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और सुनील पाल ने अपनी मिमिक्री और चुटकुलों से दर्शकों को जमकर गुदगुदाया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी सबका दिल जीत लिया।


लखनऊ (ब्यूरो)। मेले के दूसरे दिन लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। निगम के आंकड़ों की माने तो करीब 50 हजार लोग मेला स्थल पहुंचे और खूब मस्ती की। इससे पहले मेयर संयुक्ता भाटिया ने लैंप लाइटिंग कर मेले के दूसरे दिन के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। पहले दिन की तरह शुक्रवार को भी लेजर शो का आयोजन किया गया।भोजपुरी गीतों की प्रस्तुतिसांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय कलाकारों द्वारा बालकेश्वर एंड संस द्वारा भक्ति रस की भोजपुरी गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं। गायक अवधेश ने कई गीत प्रस्तुत किए। नगर निगम लखनऊ-जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित समूहों के उत्साहवर्धन के लिए मेहंदी, स्लोगन, कलश, कुकिंग एवं रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं की थीम रामचरित मानस, दीपोत्सव, स्वच्छ भारत, पटाखे नहीं अपना अहंकार फोड़ो, गो कोरोना, महिला उत्थान, धुंआ मुक्त दिवाली थी। इन्होंने मारी बाजी


प्रतियोगिता फस्र्ट सेकंड थर्ड

मेहंदी सिमरन अंशिका रावत फरीन बानोस्लोगन अपर्णा शर्मा स्नेहा विश्वकर्मा इकराकलश सज्जा कामिनी मिश्रा वंदना साहू मीनाक्षीकुकिंग आमरीन प्रियंका मिश्रा रंगोली साहिता रवीना रोशन

Posted By: Inextlive