राजधानी में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते माह हुई रिकार्ड बारिश का असर अब नजर आ रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे। शुक्रवार को भी 19 लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह मरीज आलमबाग अलीगंज इंदिरानगर एनके रोड रेडक्रास चिनहट व टूडिय़ागंज में पाए गए हैं। राजधानी में अबतक चार सौ से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं।

लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में जनवरी से अब तक 405 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। इसमे सबसे अधिक 313 मरीज सितंबर में सामने आये हैं, जो फैजुल्लागंज, गोमतीनगर, इंदिरानगर, जानकीपुरम, पुराने लखनऊ और खदरा जैसे इलाकों से सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं। इसमें पॉश इलाकों में मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है।

विभाग करा रहा स्क्रीनिंग
राजधानी में अचानक से डेंगू के केसेस की संख्या बढऩे से जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है। ऐसे में विभाग द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित इलाकों में अभियान चलाकर एंटी लार्वा छिड़काव से लेकर गंबूसिया मछली डलवाई जा रही है। वहीं मरीज के घर के आसपास करीब 50 लोगों की स्क्रीनिंग कराने का काम किया जा रहा है।

50 लोगों को थमाई नोटिस
सीएमओ के निर्देशन में टीमों ने 2488 घरों में जांच की। इसमें 50 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाई गईं। जिसके बाद इन्हें नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है।

Posted By: Inextlive