अगर आपने आवास का सपना देखा है तो इस त्योहारी सीजन में आपका सपना पूरा हो सकता है। इसकी वजह यह है कि कोविड के बाद एक बार फिर से रियल इस्टेट सेक्टर में चमक बिखरती नजर आ रही है। खास बात यह है कि कस्टमर्स के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैैं। रियल इस्टेट सेक्टर के कारोबारियों की मानें तो बायर्स का बेहतरीन रिस्पांस होने के कारण इस त्योहारी सीजन में सेक्टर में खासी चमक बिखरेगी। पूरी संभावना है कि इस बार सेक्टर में हाउस बिक्री का रिकॉर्ड टूट सकता है।

लखनऊ (ब्यूरो)। इस समय कस्टमर्स की ओर से सबसे अधिक डिमांड रेडी टू मूव हाउस को लेकर है। इसके साथ ही करीब 50 फीसदी कस्टमर्स टू और थ्री बीएचके फ्लैट्स की ओर अपने कदम आगे बढ़ा रहे हैैं। कस्टमर्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए ही रियल इस्टेट कारोबारियों की ओर से तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं।

दो साल बाद दिखी तेजी
रियल इस्टेट कारोबारियों की माने तो कोविड की पहली और सेकंड वेव का खासा असर सेक्टर पर देखने को मिला था। दो साल से कस्टमर्स ने सेक्टर से दूरी बना ली थी, जिसकी वजह से सेक्टर को खासे नुकसान का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब यह तस्वीर बदलती हुई नजर आ रही है। त्योहारी सीजन के शुरू होते ही कस्टमर्स का खासा रुझान देखने को मिल रहा है।

बड़े फ्लैट्स की खासी डिमांड
रियल इस्टेट कारोबारियों की मानें तो इस समय बड़े फ्लैट्स की खासी डिमांड है। कस्टमर्स की ओर से टू और थ्री बीएचके फ्लैट्स को लेकर खासी क्वेरी की जा रही हैैं। वहीं छोटी फैमिली वाले कस्टमर्स कम कीमत वाले फ्लैट्स के लिए क्वेरी कर रहे हैैं।

ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा
रियल इस्टेट कारोबारियों की ओर से ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही साइट इंस्पैक्शन का काम भी शुरू करा दिया गया है। कोविड के चलते फिलहाल साइट इंस्पैक्शन ऑनलाइन बेस्ड हो गया था, लेकिन अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है।

ऑफर्स की भी बारिश
रियल इस्टेट कारोबारियों की ओर से कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैैं। इसके साथ ही लकी ड्रा भी निकाला जा रहा है। कस्टमर्स के पास कार तक जीतने का मौका है।

हाउस लोन भी कम
इस समय हाउस लोन का प्रतिशत भी खासा कम है। जिसका सीधा फायदा रियल इस्टेट सेक्टर को मिल रहा है। वर्तमान समय में साढ़े छह से सात प्रतिशत हाउस लोन दिया जा रहा है। जिसका लाभ लोगों की ओर से उठाया जा रहा है। रियल इस्टेट कारोबारियों की ओर से अपील भी की जा रही है कि मकान खरीदने का यह बढिय़ा समय है। कारोबारियों का यह भी कहना है कि लगातार डिमांड बढ़ती जा रही है।


निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि इस त्योहारी सीजन में रियल इस्टेट मार्केट में चमक बिखरेगी। इस समय सबसे अधिक डिमांड बड़े फ्लैट्स की है। इस समय हाउस लोन की दरें कम हैैं, ऐसे में बायर्स इसका लाभ उठा सकते हैैं। हमारे पास हर सेगमेंट में घर उपलब्ध हैैं। कस्टमर्स के लिए कई आकर्षक ऑफर्स भी रखे गए हैैं।
एसके जग्गी, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, एल्डिको हाउसिंग

यह बात बिल्कुल साफ है कि त्योहारी सीजन में रियल इस्टेट सेक्टर में बूम नजर आएगा। कस्टमर्स का पॉजिटिव रिस्पांस सामने आ रहा है। रेडी टू मूव मकानों की खासी डिमांड है। कस्टमर्स के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर्स भी रखे गए हैैं। जिसका वे लाभ ले सकते हैैं।
अतुल कुमार सक्सेना, डायरेक्टर, ओरो कंस्ट्रक्शंस

अपने आवास के सपने को पूरा करने का अब बेहतरीन अवसर आया है। हाउसिंग लोन की दरें भी कम हैैं, ऐसे में लोग मकान आसानी से खरीद सकते हैैं। पूरी उम्मीद है कि दो से तीन महीने रियल इस्टेट सेक्टर के लिए बेहतर रहेंगे।
विवेक मिश्रा, जनरल मैनेजर सेल्स, पार्थ इंफ्राबिल्ड प्रा लि


निश्चित रूप से रियल इस्टेट सेक्टर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। बायर्स की ओर से भी खासी डिमांड आ रही है। रेडी टू मूव लोगों की पहली पसंद बने हुए हैैं। वहीं कई लोग इंवेस्टमेंट प्वाइंट ऑफ व्यू से प्लॉट्स की तरफ भी अपने कदम आगे बढ़ा रहे हैैं। आने वाला समय रियल इस्टेट सेक्टर में बूम लेकर आएगा।
सौभाग्य वर्धन, डायरेक्टर, ओईकोश्रीम

Posted By: Inextlive