Lucknow: कहीं वेल्लूर मठ के दर्शन होंगे तो कहीं केदारनाथ थीम पर पंडाल बनाया जा रहा है. इको-फ्रेंडली मूर्ति होंगी तो कोलकाता स्टाइल की लाइटें भी. दुर्गा पूजा को लेकर भक्तोंं में उत्साह की लहर है. तो बस अब देर न कीजिए और 10 अक्टूबर से शुरू होने वाली दुर्गा पूजा में भक्ति के साथ ही कल्चरल इवेंट देखने के लिए तैयार हो जाइए.

केदारनाथ त्रासदी की थीम

श्रीश्री साईं सेवाश्रम और बंधु महल की ओर से इंदिरानगर सेक्टर 13 में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। पूजा कमेटी केअध्यक्ष चन्द्र कुमार छाबड़ा ने बताया कि दुर्गा पूजा पार्क में मां की इको-फ्रेन्डली मूर्ति बनाई जा रही है। जिसका काम लगभग पूरा हो गया है। जिसमें कोई कलर इस्तेमाल नहीं किया गया। इस बार पंडाल में केदारनाथ त्रासदी थीम दर्शायी जाएगी। पंडाल का आकार भी केदारनाथ मंंदिर की तरह रहेगा। प्रतियोगिताओं के जरिए संदेश दिया जाएगा कि नेचर के साथ खिलवाड़ ठीक नहीं।

वेल्लूर मठ जैसा पंडाल

गोमतीनगर सार्वजनीन पूजा समिति के एके बोस ने बताया कि नीलकंठ स्वीट शॉप के पास पार्क में वेल्लूर मठ के आकार का पंडाल तैयार किया जा रहा है। कोलकाता स्वर्णकार कल्याण समिति दुर्गा पूजा समिति के अमित मैसी ने बताया कि मंदिर के आकार का पंडाल बनाया गया है। इस काम को बंगाल से आये कुशल कारीगरों ने दिन रात की मेहनत के बाद अंजाम दिया है। ज्योतिबाफुले प्रेक्षागृह में भव्य पंडाल बनकर तैयार हो रहा है।

15 फीट ऊंची मूर्ति

अग्रगामी संस्था की ओर से श्री सार्वजनीन दुर्गा पूजा विकासनगर में आयोजित हो रही है। दुर्गा पंडाल सजाया जा रहा है। आकर्षक परिधान, मां की 15 फीट ऊंची मूर्ति इसका खास आकर्षण रहेगा।

प्रसाद में समोसे

श्री सार्वजनीन दुर्गा पूजा का आयोजन मॉडल हाऊस पार्क में किया जाएगा। मंडप की ऊंचाई 55 फीट से ज्यादा होगी। प्रसाद के तौर पर दरबेश, मेवे, दाल और समोसे बांटे जाएंगे।

नमकीन और चटनी का भोग

सार्वजनिक दुर्गा पूजा मानव आदर्श सेवा समिति की ओर से रेलवे सेवाग्राम पार्क चारबाग में पूजा का आयोजन किया जाएगा। समिति के सचिव पीके घोष ने बताया कि पंडाल में पहुंचकर आपको अहसास होगा कि किसी मठ में पूजा-दर्शन के लिए पहुंचे हों। वेस्टर्न कल्चर का बिल्कुल प्रभाव नहीं दिखेगा। मां की आकर्षण मूर्ति तैयार हो गई है। कोलकाता से आए पुरोहित यहां मंत्रोच्चारण करेंगे। थर्माकोल का इस्तेमाल पंडाल में किया गया है। भोग के तौर पर यहां खिचड़ी, नमकीन, चटनी और खीर रहेगी।

प्राचीन बंगाली कला के दर्शन

सार्वजनीन दुर्गा पूजा समिति के मेम्बर एके चक्रवर्ती ने बताया कि आरडीएसओ मानकनगर के राजधानी हाल में पूजा होगी। खासियत यह है कि मांं की मूर्ति हर साल अलग स्टाइल में तैयार कराई जाती हैं। इस बार इसमें एन्शियंट बंगाली आर्ट्स के रंग देखने को मिलेंगे। सप्तमी, अष्टमी और नवमी में खिचड़ी, सब्जी और खीर का भोग प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसमें खासियत होगी कि कमेटी मेम्बर्स ही सब्जी छीलने से लेकर पूरा भोग बनाने तक सारा काम खुद ही करेंगे।

कोलकाता से आईं लाइट्स

श्री श्री दुर्गा पूजा विसर्जन कमेटी के जनरल सेक्रेटरी दीपक कुमार हलधर बताते हैं कि माडल हाऊस की दुर्गा पूजा में कोलकाता से लाइट का इंतजाम किया जा रहा है। इन लाइट्स का इफेक्ट अजब ही होगा। मां दुर्गा की प्रतिमा भी अपने मूल स्वरूप में होगी।

 यह हैं पूजा की खासियतें

-ज्योतिबाफुले प्रेक्षागृह के पंडाल में कोलकाता के कई मंदिरों का फ्यूजन दिखेगा।

-गोमतीनगर में दुर्गा पूजा पर वेल्लूर मठ का रूप

-आरडीएसओ मानकनगर के राजधानी हाल में कमेटी मेेम्बर्स ही सब्जी छीलने से लेकर पूरा भोग बनाने तक सारा काम खुद ही करेंगे।

-सेक्टर 13 मां दुर्गा पूजा पार्क में सेव वाटर सेव अर्थ का मैसेज दिया जाएगा। यहां पॉलीथिन पूरी तरह बैन रहेगी

-मॉडल हाऊस की दुर्गा पूजा में कोलकाता से आईं लाइट

-लखनऊ की सबसे पुरानी दुर्गा पूजा बंगाल क्लब की है(100 साल से ज्यादा पुरानी), 120 साल पुराने एक ही वेदी काठ पर होती है मूर्ति की स्थापना

-श्री सार्वजनीन दुर्गा पूजा समिति विद्यांत कॉलेज में मां की मूर्ति को कंधे पर लाना और कंधे पर ही विसर्जित करना होता है

- शशि भूषण बालिका विद्यालय में खास आकर्षण होगा बाउल संगीत। यह सूफी पर फोकस होगा। इससे यूथ भी जुडेंगे और इस परम्परा के बारे में जानकारी कर सकेंगे।

- सांस्कृतिक सम्मेलन शिवाजी पार्क में इंट्री करते ही महसूस होगा कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आ गए हैं।

- सहारा इस्टेट जानकीपुरम में स्पॉट लाइटिंग पर खास जोर होगा। पंडाल को सजाने की जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं

- ट्रांस गोमती अलीगंज में साम्प्रदायिक सद्भाव पर आधारित एक म्यूजिकल शो का आयोजन किया जा रहा है।

- बंगाली क्लब में महालया का खास आकर्षण रहेगा।

विक्ट्री इलेवन स्पोर्ट्स क्लब में लाइटिंग से लोग आश्चर्यचकित रह जाएंगे.

Posted By: Inextlive