Lucknow News: नीलमथा की रहने वाली श्रेष्ठा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी सब्जी मसालों की फर्म है। उनकी फर्म में सब्जी मसाले बनाए जाते हैं। आरोप लगाया कि मड़ियांव के नायक नगर के रहने वाले नीरज गुप्ता ने उनसे 2।10 लाख रुपये मसाले खरीदे थे इसके एवज में नीरज ने 25 हजार रुपये का भुगतान किया।


लखनऊ (ब्यूरो)। मसाला कारोबारी समेत चार लोगों से 7 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में कैंट, चिनहट, जानकीपुरम और मड़ियांव थाना पुलिस धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्जकर जांच में जुट गई है।पैसा मांगने पर मारपीट


नीलमथा की रहने वाली श्रेष्ठा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी सब्जी मसालों की फर्म है। उनकी फर्म में सब्जी मसाले बनाए जाते हैं। आरोप लगाया कि मड़ियांव के नायक नगर के रहने वाले नीरज गुप्ता ने उनसे 2.10 लाख रुपये मसाले खरीदे थे, इसके एवज में नीरज ने 25 हजार रुपये का भुगतान किया। शेष रकम मांगने पर नीरज ने मारपीट शुरू कर दी। वहीं, दूसरी तरफ जानकीपुरम के सेक्टर-6 के रहने अलर्क मिश्रा ने बताया कि टेलीग्राम ऐप जालसाजों ने उससे 99500 हजार रुपये ऐंठ लिए हैं। इसके अलावा मड़ियांव के अंबर विहार कॉलोनी निवासी कलीम अहमद से 2.75 लाख की ठगी हो गई।गाड़ी के अबतक नहीं दिए कागजात

वहीं, मलिहाबाद के वाजिबनगर नवीपनाह रोड निवासी सिद्दीक ने चिनहट थाने में बताया कि वर्ष 2020 में उन्होंने ट्रैक्टर फाइनेंस कराया, जिसके लिए उन्होंने 1.55 लाख रुपये नगद दिए। वह लगातार किस्त भी देते रहे, लेकिन कागजात उन्हें नहीं दिए। छानबीन करने पर पता चला कि आरोपी फर्जी कागजात बनाकर पुराने ट्रैक्टर बेचते हैं। मामले में पुलिस ने डीलर नवेदा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के विराज विक्रम सिंह, आयसर कंपनी फाइनेंस बैंक व कोटक महिंद्रा के कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।***********************************चोरों ने सैन्यकर्मी के मकान से उड़ाए 15 लाख

बंथरा थाना क्षेत्र के काका कॉलोनी में सैन्यकर्मी के बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने 50 हजार की नगदी समेत 14.50 लाख के ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। मामले में स्थानीय थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मूलरूप से मैनपुरी के रहने वाले सैन्यकर्मी उपेंद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बंथरा के काका कॉलोनी में परिवार सहित रहते हैं। उनकी तैनाती मेमौरा एयरफोर्स स्टेशन पर है। 16 अप्रैल को वह परिवार के साथ अपने मूल गांव गए थे। इस दौरान घर कोई नहीं था। रविवार को पड़ोसियों ने बताया कि उनके घर में चोरी हुई है। घर पहुंचा तो पता चला कि चोरों ने आलमारी से मेनगेट का ताला तोड़ अलमारी में रखे 14.50 लाख के ज्वैलरी और पचास हजार का कैश चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी हेमंत कुमार राघव के मुताबिक, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive