- सीटें भरने के लिए किया जा रहा खेल

- ओटीपी हासिल कर खुद भर रहे कॉलेज च्वॉइस

- काउंसिलिंग में कई जिलों से आई शिकायतें

LUCKNOW :

बीएड के दो वर्षीय कोर्स में एडमिशन के लिए चल रही काउंसिलिंग में प्राइवेट कॉलेजों में सीटें भरने के लिए हो रहा फर्जीवाड़ा लगातार सामने आ रहा है। काउंसिलिंग सेंटर पर सेटिंग कर या फिर कैंडीडेट्स को गुमराह कर प्राइवेट कॉलेज उनसे डिटेल हासिल कर रहे हैं। इसके बाद खुद ही वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) बनाकर एडमिशन लेने के लिए च्वॉइस में अपना ही कॉलेज भर रहे हैं। कई जिलों से शिकायतें आने के बाद बीएड काउंसिलिंग में अब कम्प्यूटर पर ओटीपी बनाने की सुविधा खत्म कर दी गई है, सिर्फ हेल्पलाइन नंबर या फिर कैंडीडेट्स को मोबाइल फोन पर ही एसएमएस से ओटीपी भेजी जाएगी।

बंद हुई ओटीपी जनरेट करने की व्यवस्था

बीएड कोऑर्डिनेटर प्रो। एनके खरे ने बताया कि प्राइवेट कॉलेजों के खिलाफ लखनऊ, झांसी, मेरठ, गाजियाबाद, बनारस व इलाहाबाद जिलों से शिकायतें मिली हैं कि यह फर्जीवाड़ा कर कैंडीडेट्स की सीट की च्वॉइस खुद भर रहे हैं। कैंडीडेट्स से मिली शिकायत के बाद ऑनलाइन ओटीपी जनरेट करने की व्यवस्था को शनिवार से बंद कर दिया गया है। बीएड काउंसिलिंग में अपने कॉलेज की सीटें भरने के लालच में यह सब खेल हो रहा है।

किसी को न दिखाएं दस्तावेज

बीएड कोऑर्डिनेटर प्रो। एनके खरे ने बताया कि जिन जिलों से इस तरह की शिकायतें मिली हैं, वहां कैंडीडेट्स से काउंसिलिंग सेंटर के पास स्थित पुलिस थाने में इसकी शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं। काउंसिलिंग सेंटर पर सभी कैंडीडेट्स को एलर्ट किया जा रहा है कि वह अपने दस्तावेज किसी को भी न दिखाएं।

सीटें भरना हुआ मुश्किल

बीएड प्रवेश परीक्षा में 4.15 लाख कैंडीडेट्स शामिल हुए लेकिन अब काउंसिलिंग में ज्यादा रुझान नहीं दिख रहा। बीएड में 1.46 लाख सीटें हैं और अभी काउंसिलिंग का जो रुझान है उसके अनुसार आधी सीटें खाली रह जाएंगी। शनिवार को 1,71,001 रैंक से लेकर 1,90,000 रैंक तक के कैंडीडेट्स की काउंसिलिंग थी और इसमें करीब 8400 कैंडीडेट्स ही शामिल हुएं। काउंसिलिंग में हर दिन 50 प्रतिशत से कम कैंडीडेट्स ही पहुंच रहे हैं।

ओटीपी की समस्या पर यहां करें सम्पर्क

1. 9648905184

2. 9648897841

3. 9648907668

4. 9648942697

5. 964894619

6. 9415599095

Posted By: Inextlive