ताजा मामला गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आया है। यहां पर एक युवक से वायरल वीडियो को डिलीट करने के नाम पर साढ़े पच्चीस हजार रुपए की ठगी कर ली गई है।


लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रील बना रहे हैं तो जरा सतर्क हो जाइए, क्योंकि इन दिनों जालसाजों ऐसे ही लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। राजधानी में इस तरह के कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें रील बनाने वालों के साथ ठगी हुई है। ताजा मामला गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आया है। यहां पर एक युवक से वायरल वीडियो को डिलीट करने के नाम पर साढ़े पच्चीस हजार रुपए की ठगी कर ली गई है।केस 1


गुडंबा के रहने वाले राजू सरोज ने बताया कि उनके पास एक फोन आया। कॉलर ने कहा कि वह सीबीआई ऑफिसर है। तुम्हारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, डिलीट करवा दो नहीं तो 5 साल की जेल और एक लाख रुपये जुर्माना लगेगा। इसके बाद उसके द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल किया गया तो वीडियो डिलीट करने के नाम पर 25,500 रुपए की ठगी कर ली गई। शिकायत पर गुडंबा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।केस 2

आलमबाग के रहने वाले अभिषेक कुमार ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर रील बनाते हैं। एक दिन उनके मोबाइल पर फोन आया, कॉलर में खुद को सीबीआई ऑफिसर बताया और कहा कि तुम्हारी वीडियो देश विरोधी है, जो सोशल मीडिया पॉलिसी के खिलाफ है, तुरंत इसे डिलीट करवाओ नहीं तो जेल और जुर्माना दोनों होगा। पर जब सभी वीडियो को चेक किया तो किसी भी वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं था, जिससे मैं ठगी का शिकार होने से बच गया।एक दर्जन से ज्यादा केसआज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है। ऐसे में अधिकतर युवा यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग टॉपिक पर रील या वीडियो बना रहे हैं। इसी का फायदा उठाते हुए जालसाज ठगी कर रहे हैं। राजधानी में इस तरह के केस लगातार सामने आने पर साइबर सेल पुलिस अलर्ट हो गई है। साइबर सेल के मुताबिक, पिछले तीन महीने में ऐसे एक दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जिसे रोकने के लिए साइबर पुलिस अब इन नंबरों को ट्रेस करने में जुटी हुई है।ऐसे बनाते हैं शिकार

इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों में देखा गया है कि जालसाज खुद को सीनियर ऑफिसर बात कर ठगी करते हैं। जालसाज कहते हैं कि मैं दिल्ली से सीबीआई ऑफिसर बोल रहा हूं, तुम्हारा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अगर तुमने उसको डिलीट नहीं करवाया तो 5 साल के लिए जेल भेज दूंगा और एक लाख रुपए का जुर्माना लगाऊंगा। इसके बाद वह एक मोबाइल नंबर देकर कहते हैं कि यह वीडियो डिलीट करने वाले का नंबर है। यहां कॉल करके 5 मिनट में अपनी वीडियो डिलीट करवाएं।इस तरह करते हैं ठगीजालसाज पीड़ित को इतना डरा देते हैं कि वह उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल कर देते हैं। कॉल करते ही कॉलर कहता है कि तुम्हारे नाम से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। तुम्हारे वीडियो में ऐसा कंटेंट है जो देश विरोधी व सोशल मीडिया पॉलिसी के खिलाफ है। इस पर पीड़ित डर जाता है और उसके कहे अनुसार वीडियो को डिलीट करने के लिए उसकी शर्तें मान जाता है। फिर उससे कहा जाता है कि वीडियो डिलीट करने के लिए उसे 8 हजार 500 रुपए फीस जमा करानी होगी। तभी वीडियो डिलीट होगा, वरना सीबीआई वाले तुम्हें जेल भेजेंगे और जुर्माना भी लगाएंगे।ऐसे करें अपना बचाव-अगर कोई आपसे वीडियो डिलीट करने को कहे तो सतर्क हो जाइए-किसी भी अनजान के कहने पर उसके अकाउंट में पैसे ना डालें-सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते समय खुद भी सावधानी बरतें
-अगर आपको कोई धमका रहा है तो इसकी शिकायत पुलिस से करेंहमेशा ध्यान रखें कि अगर आपने कोई ऐसा वीडियो अपलोड किया है, जो कम्युनिटी स्टैंडर्ड के खिलाफ है, तो इसे डायरेक्ट डिलीट करवाया जा सकता है। इसके लिए कोई फोन आ रहा है, कोई आपसे कहे कि पैसे लगेंगे, तो समझिए कि वह फेक है।राहुल मिश्रा, साइबर एक्सपर्ट, यूपी पुलिस

Posted By: Inextlive