- नाका ¨हडोला और मीना बेकरी के दो फ्लाईओवर्स पर इस माह के अंत शुरू होगा ट्रैफिक

- वर्चुअल लोकार्पण में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल

LUCKNOW: राजधानी के घने इलाके में रेंगने वाला ट्रैफिक इस माह के अंत से रफ्तार पकड़ेगा। लालकुआं से डीएवी कॉलेज और हैदरगंज से मीना बेकरी फ्लाईओवर का इसी माह के अंत में लोकार्पण होगा। लोकार्पण समारोह वर्चुअल होगा, जिसमें रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। राजधानी के सभी विधायक व यहां रह रहे मंत्री भी ऑनलाइन उपस्थित होंगे।

आसान होगा आना-जाना

शहर में इन दो फ्लाईओवर्स के चालू होने से ट्रैफिक की बड़ी समस्या दूर होगी। हुसैनगंज से डीएवी कॉलेज रोड तक और मीना बेकरी से हैदरगंज तक दो पुलों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। लगभग ढाई वर्ष में निर्माण पूरा हुआ। इन फ्लाईओवर्स पर ट्रैफिक शुरू होने से राजाजीपुरम, ऐशबाग, तालकटोरा और अन्य क्षेत्रों के लोगों का मुख्य शहर में आना-जाना आसान हो जाएगा। रक्षामंत्री के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि इसी माह के अंत तक इनके लोकार्पण की उम्मीद है।

अगले माह नींबू पार्क तक पुल की सौगात

अगले माह हैदरगंज से नींबू पार्क तक बन रहे फ्लाईओवर का लोकार्पण होगा। दीपावली तक कुर्सी रोड के फ्लाईओवर का भी लोकार्पण किया जाएगा।

Posted By: Inextlive